Advertisement
खादी ग्रामोद्योग संघ के दो कर्मी निलंबित
रोकड़ बैलेंस के हिसाब में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप सीतामढ़ी : जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के दो कर्मियों पर लापरवाही की गाज गिरी है. जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री मोख्तार सिंह ने शुक्रवार को दोनों को निलंबित कर दिया. निलंबित कर्मियों में सीतामढ़ी केंद्र के व्यवस्थापक राम बालक प्रसाद एवं पुपरी केंद्र के […]
रोकड़ बैलेंस के हिसाब में गड़बड़ी करने का लगाया आरोप
सीतामढ़ी : जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के दो कर्मियों पर लापरवाही की गाज गिरी है. जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के मंत्री मोख्तार सिंह ने शुक्रवार को दोनों को निलंबित कर दिया. निलंबित कर्मियों में सीतामढ़ी केंद्र के व्यवस्थापक राम बालक प्रसाद एवं पुपरी केंद्र के व्यवस्थापक विनोद कुमार शामिल है.
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सीतामढ़ी केंद्र के व्यवस्थापक पर आरोप है कि वह 18 अप्रैल से बिना किसी सूचना के केंद्र बंद कर फरार हैं. केंद्र बंद होने के कारण सहायक शिव प्रसाद एवं शशि नाथ झा इधर उधर भटक रहे हैं और संस्था का सभी काम बंद है.
वहीं विभाग में ग्रामोद्योगी समान मसाला, मधु आदि समान है, जिसे अधिक दिनों तक बंद रहने से बरबाद होने की स्थिति में है. रोकड़ बैलेंस एवं मासिक हिसाब जमा करने में भी कोताही बरती गयी है.
राम बालक प्रसाद को निलंबन अवधि में केंद्र अधखन्नी में एवं विनोद कुमार का मुख्यालय सीतामढ़ी रखा गया है. विनोद पर केंद्र के औचक निरीक्षण के क्रम में बिना किसी सूचना के फरार रहने एवं रोकड़ बैलेंस नहीं जमा कराने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement