— परिहार पीएचसी में गड़बड़ी का मामला — डीएम के आदेश पर की गयी थी जांच — प्रभार लेने के बाद होगी कार्रवाई : प्रभारी सीतामढ़ी : परिहार पीएचसी में दवा भंडारण, जननी बाल सुरक्षा योजना व परिवार नियोजन कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों की जांच में पायी गयी अनियमितता के आलोक में दोषी कर्मियों में शामिल लिपिक रास नारायण राय पर अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है. बता दें कि डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश पर डीडीसी के नेतृत्व में जांच की गयी थी. जांच रिपोर्ट के आलोक में डीएम द्वारा दिये गये आदेश पर सीएस डॉ एके गुप्ता ने परिहार पीएचसी प्रभारी को लिपिक रास नारायण राय पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.– लिपिक पर आरोप लिपिक रास नारायण राय पर उक्त योजनाओं के तहत फर्जी महिलाओं को भुगतान किया गया है. उन पर जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र देने के एवज में अवैध वसूली करने का भी आरोप है. जांच टीम ने श्री राय की कार्यशैली को असंतोषजनक बताया था. साथ हीं उन्हें निलंबित करने के साथ उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुशंसा की थी. श्री राय पर विभागीय कार्यवाही भी चलेगी. विभागीय कार्यवाही के लिए एसीएमओ को जांच सह संचालन पदाधिकारी बनाया गया है. — कहते हैं पीएचसी प्रभारी परिहार पीएचसी प्रभारी के पद से डॉ शंभु महतो को हटा दिया गया है और यह प्रभार सुरसंड पीएचसी प्रभारी शंभु प्रसाद को ग्रहण करने का आदेश दिया गया है. श्री प्रसाद ने बताया कि परिहार पीएचसी के प्रभारी का प्रभार ग्रहण करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
आरोपित कर्मी पर अब तक प्राथमिकी नहीं
— परिहार पीएचसी में गड़बड़ी का मामला — डीएम के आदेश पर की गयी थी जांच — प्रभार लेने के बाद होगी कार्रवाई : प्रभारी सीतामढ़ी : परिहार पीएचसी में दवा भंडारण, जननी बाल सुरक्षा योजना व परिवार नियोजन कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रमों की जांच में पायी गयी अनियमितता के आलोक में दोषी कर्मियों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement