— लोजपा जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को सौंपा आवेदन– संलिप्त चिकित्सकों को गिरफ्तार करने की मांग– डीएम से स्वयं की अध्यक्षता में जांच टीम गठन की मांगसीतामढ़ी : लोजपा के जिलाध्यक्ष मोहन झा ने जिले के प्रभारी मंत्री को आवेदन देकर पॉपुलर जांच घर, आरएमइइजी स्कैन सेंटर समेत जिले के सभी फर्जी जांच घरों व नर्सिंग होम की जांच कर सील कर प्राथमिकी दर्ज करने एवं संलिप्त चिकित्सकों को गिरफ्तार करने की मांग की है. श्री झा ने कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता सबीह अहमद की छह माह की पुत्री का सीटी स्कैन पॉपुलर जांच कर, राजोपट्टी एवं आरएमइइजी स्कैन सेंटर, कारगिल चौक द्वारा किया गया, जिसमें फर्जी रिपोर्ट दी गयी. दोनों जांच घरों पर 19 मार्च को नगर थाने में प्राथमिकी(223/15) दर्ज की गयी है. जांच की मांग को लेकर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चार अप्रैल को डीएम से मिल कर उक्त दोनों फर्जी जांच घर एवं जिले में चल रहे फर्जी जांच घरों एवं नर्सिंग की जांच की मांग की गयी थी. इसके आलोक में डीएम ने सिविल सर्जन को जांच टीम का गठन कर फर्जी जांच घरों एवं नर्सिंग होम की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके आलोक में सिविल सर्जन ने एक जांच टीम का गठन कर दो से चार नर्सिंग होम की जांच कर सील किया और कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी. दो से तीन दिन बाद उक्त नर्सिंग होम फिर से काम करने लगा. आवेदन में सिविल सर्जन की जांच में संदेहास्पद भूमिका के कारण उन्हें अलग रख कर स्वयं की अध्यक्षता में टीम का गठन कर कार्रवाई की मांग की है.
BREAKING NEWS
नर्सिंग होम की जांच में सीएस की भूमिका संदिग्ध
— लोजपा जिलाध्यक्ष ने प्रभारी मंत्री को सौंपा आवेदन– संलिप्त चिकित्सकों को गिरफ्तार करने की मांग– डीएम से स्वयं की अध्यक्षता में जांच टीम गठन की मांगसीतामढ़ी : लोजपा के जिलाध्यक्ष मोहन झा ने जिले के प्रभारी मंत्री को आवेदन देकर पॉपुलर जांच घर, आरएमइइजी स्कैन सेंटर समेत जिले के सभी फर्जी जांच घरों व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement