27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतक के परिजनों से मिले शाहनवाज

चोरौत : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मंगलवार को भूकंप के दौरान मौत के शिकार बने चंद्रसैना के दीपेश कुमार व चोरौत के राजेश कापड़ के परिजन से मिले. उन्होंने बीडीओ व सीओ से अनुदान राशि की बाबत जानकारी ली. बताया गया कि दोनों मृतक के परिजन को चार-चार लाख का चेक व जख्मी […]

चोरौत : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन मंगलवार को भूकंप के दौरान मौत के शिकार बने चंद्रसैना के दीपेश कुमार व चोरौत के राजेश कापड़ के परिजन से मिले. उन्होंने बीडीओ व सीओ से अनुदान राशि की बाबत जानकारी ली.
बताया गया कि दोनों मृतक के परिजन को चार-चार लाख का चेक व जख्मी को 4300 के साथ पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक दिया गया है. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, सुरेंद्र राय, विश्वनाथ मिश्र, युगल किशोर ठाकुर, लक्ष्मेश्वर मिश्र, राघवेंद्र चौधरी व मो अशफाक समेत अन्य मौजूद थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री का स्वागत
प्रखंड मुख्यालय स्थित भाजपा नेता विश्वनाथ मिश्र के आवास पर पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का सम्मान किया गया. पूर्व मंडल महामंत्री रश्मि रंजना ने श्री हुसैन को चादर ओढ़ा कर उनका स्वागत किया. राजनीतिक जीवन की चर्चा करते हुए श्री हुसैन ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने अपनी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया था. उस दौरान उनकी उम्र मात्र 30 वर्ष थी. मौके पर गन्ना प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विश्वनाथ मिश्र, अरविंद चौधरी, राम एकबाल चौधरी, अशोक चौधरी, सुरेंद्र राय व नवीन ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
विभिन्न गांवों का किया भ्रमण
पुपरी : पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री हुसैन ने भूकंप व तूफान से किसानों की हुई क्षति का आकलन करने एवं किसानों को सांत्वना देने के लिए विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण किया. पुपरी में व्यवसायी सह पूर्व वार्ड सदस्य ब्रजेश जालान ने श्री हुसैन को फूलों की माला पहना स्वागत किया.
वहां से वे प्रखंड के विक्रमपुर गांव गये और राम एकबाल दास के परिजन से मिले. गत दिन आंधी व तूफान में राम एकबाल दास की मौत हो गयी थी. श्री हुसैन ने राम एकबाल दास के परिजन को प्रधान मंत्री राहत कोष से दो लाख रुपया दिलाने की बात कही. वे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भोगेंद्र गिरि के आवास पर गये और उन्हें सांत्वना दिया. बता दें कि श्री गिरि के बड़े भाई नारद बाबा का सोमवार की शाम देहांत हो गया.
रसोइया के परिजन से मिले
मो हुसैन बछारपुर गांव गये और अपने रसोइया के पिता मोजिबुल रहमान व मां राजदा खातून से मिले. बता दें कि मोजिबुल रहमान नेत्रहीन है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने श्री रहमान को सलाम किया और उनकी सलामती की दुआ मांगी. उन्होंने आरएसएस के जिला संघ चालक डॉ ओम प्रकाश के आवास पर खाना खाया. वहां से आगे के लिए रवाना हो गये. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, महामंत्री श्यामचंद्र सिंह अमिताभ, राजकुमार मंडल, मंजु देवी, मनीष गुप्ता, सुनील नायक, सुरेंद्र राय, माधवेंद्र प्रसाद, सुशील चौधरी मौजूद थे.
पूरा होगा मिशन 185
डॉ ओमप्रकाश के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में महांठबंधन की प्रक्रिया गत माह पूरी हुई. वह पूर्णत: परिवारवाद पर आधारित है. भाजपा से डर कर यह महागंठबंधन बना है. उनका मिशन 165 का है जो पूरा होकर रहेगा. मौके पर राजकुमार जोशी, रामशंकर चौधरी, केदार प्रसाद, मनोज कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, मंजु देवी, गुलटेन मिश्र व विश्वनाथ मिश्र मौजूद थे.
स्थानीय उम्मीदवार की मांग
पुपरी : भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक नगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. सुरसंड विधानसभा की सीट पर भाजपा उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने व स्थानीय उम्मीदवार को ही लाने पर बल दिया. उक्त जानकारी प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व को पहुंचाने की मांग की है.
मौके पर पुपरी ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष भोगेंद्र गिरि, चोरौत के अशोक चौधरी, जिलाध्यक्ष राज कुमार मंडल, राजेंद्र भगत, गोपाल जयसवाल, शिवाचंद्र मिश्र व राजनकुमार मौजूद थे.
मारपीट में एक जख्मी
पुपरी: भूमि विवाद में हुई मारपीट में हरदिया गांव निवासी अमरेश पाठक जख्मी हो गया, जिसका इलाज पीएचसी में कराया गया. मारपीट की शिकायत पुलिस से की गयी है.
एसएसबी जवानों ने किया फ्लैग मार्च
चोरौत. शांति व्यवस्था को लेकर स्थानीय ओपी प्रभारी बीएम राम व एसएसबी के सहायक कमांडेंट रीतेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में एरिया डोमिनेशन के तहत फ्लैग मार्च किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें