Advertisement
भूकंप में 345 परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त
सीतामढ़ी : 25 व 26 अप्रैल को भूकंप के दौरान जिले के सभी 17 प्रखंडों के 345 परिवारों के मकान को क्षति पहुंची है. सबसे अधिक रून्नीसैदपुर प्रखंड में 40 परिवार प्रभावित हुए हैं. प्रशासन की एक रिपोर्ट से यह बात सामने आयी है. कहां, कितने परिवार प्रभावित भूकंप से पुपरी प्रखंड की तीन पंचायत […]
सीतामढ़ी : 25 व 26 अप्रैल को भूकंप के दौरान जिले के सभी 17 प्रखंडों के 345 परिवारों के मकान को क्षति पहुंची है. सबसे अधिक रून्नीसैदपुर प्रखंड में 40 परिवार प्रभावित हुए हैं. प्रशासन की एक रिपोर्ट से यह बात सामने आयी है.
कहां, कितने परिवार प्रभावित
भूकंप से पुपरी प्रखंड की तीन पंचायत के छह परिवार प्रभावित हुए. इसी तरह बाजपट्टी प्रखंड में 29 परिवार, बोखड़ा में 17, नानपुर में पांच, चोरौत में 31, सुरसंड में 25, बेलसंड में 31, परसौनी में 39, डुमरा में तीन, रीगा में 12, मेजरगंज में सात, सुप्पी में 15, रून्नीसैदपुर में 40, सोनबरसा में 10, परिहार में 37, बथनाहा में 26 व बैरगनिया में 12 परिवार यानी कुल 345 परिवार प्रभावित हुए.
चोरौत में 31 झोपड़ी क्षतिग्रस्त
भूकंप में बाजपट्टी में तीन झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं बोखड़ा में 17, नानपुर व रून्नीसैदपुर में पांच-पांच, चोरौत में 31, सुरसंड में आठ, बेलसंड व बथनाहा में 17-17, परसौनी, मेजरगंज व सुप्पी में चार-चार, डुमरा में दो, रीगा में छह, परिहार में 11 व बैरगनिया प्रखंड में तीन झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी.
जिले में 34 पशु शेड क्षतिग्रस्त
भूकंप के दौरान जिले में 34 पशु शेड भी क्षतिग्रस्त हो गये. सुरसंड में एक, परसौनी में सात, रून्नीसैदपुर में 20 व परिहार में चार पशु शेड क्षतिग्रस्त हो गये.
इसकी क्षति-पूर्ति के लिए सुरसंड प्रखंड को 2100 रुपया, परसौनी को 14700, रीगा को 4200, रून्नीसैदपुर को 42000 व परिहार प्रखंड को 8400 रुपया आवंटित किया गया है.
क्षतिग्रस्त मकानों की क्षति पूर्ति
भूकंप में क्षतिग्रस्त मकानों व पशु शेड की क्षति-पूर्ति के लिए प्रखंडों द्वारा कुल 1512800 रुपया डिमांड किया गया है. पुपरी प्रखंड को 1सोनबरसा को 34000, परिहार को 123900, बथनाहा को 98500, बैरगनिया को 57100 रुपया की जरूरत है.
आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान
पुपरी प्रखंड में छह कच्च मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं बाजपट्टी में 25, सुरसंड में 17, बेलसंड में 13, परसौनी में 28, रीगा में एक, मेजरगंज में दो, सुप्पी में 11, परिहार में 22, सोनबरसा में नौ, रून्नीसैदपुर में छह, बथनाहा में नौ व बैरगनिया में एक यानी 150 कच्च मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए. इधर, बाजपट्टी, बेलसंड, डुमरा, रीगा व सोनबरसा में एक-एक, रून्नीसैदपुर में नौ व बैरगनिया में आठ पक्का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं.
डुमरा : जिले में 30 मार्च को आये आंधी व तूफान में फसलों को व्यापक क्षति हुई थी. वैसे सरकार इस क्षति-पूर्ति की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला प्रशासन के स्तर से अनुदान भुगतान की दिशा में तेजी से कार्रवाई की जा रही है. फसल क्षति की पूर्ति के लिए जिले के सभी 17 प्रखंडों से जिला प्रशासन को 38911 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
35414 हेक्टेयर में क्षति
प्रभारी मंत्री रामलषण राम रमण ने बताया है कि आंधी व वर्षा से जिले के 35414 हेक्टेयर में लगी फसल को क्षति पहुंची है. 38911 आवेदनों में कुल 19748 हेक्टेयर में फसल क्षति होने का उल्लेख किया गया है. बताया है कि 20694 आवेदकों की सूची संबंधित सीओ को भेज दी गयी है.
किस प्रखंड में कितना क्षति
डुमरा प्रखंड में 2751 हेक्टेयर में लगी फसल को क्षति पहुंची है. इसी तरह बथनाहा प्रखंड में 2295, परिहार में 1994, 2623, रून्नीसैदपुर में 2814, मेजरगंज में 1730, सुप्पी में 1664, बैरगनिया में 1669, रीगा में 2536, पुपरी में 2138, बाजपट्टी में 2083, सुरसंड में 2141, चोरौत में 1521, नानपुर में 2231, बोखड़ा में 2027, बेलसंड में 1713 व परसौनी प्रखंड में 1484 हेक्टेयर में फसल को क्षति पहुंची है.
किस प्रखंड से कितना आवेदन
फसल क्षति-पूर्ति के लिए डुमरा प्रखंड से प्रशासन को 2234 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसी तरह बथनाहा से 1829, परिहार से 2338, सोनबरसा से 3055, रून्नीसैदपुर से 3120, मेजरगंज से 3160, सुप्पी से 2040, बैरगनिया से 1439, रीगा से 1788, पुपरी से 2238, बाजपट्टी से 3487, सुरसंड से 2087, चोरौत से 924, नानपुर से 2642, बोखड़ा से 2653, बेलसंड से 2892 व परसौनी प्रखंड से 985 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
सीओ को भेजी गयी सूची
डुमरा सीओ को 851 किसानों की सूची भेजी गयी है.
इसी तरह बथनाहा को 71, परिहार को 900, सोनबरसा को 3055, रून्नीसैदपुर को 3120, मेजरगंज को 1716, सुप्पी को 1193, बैरगनिया को 1439, रीगा को 645, पुपरी को 169, बाजपट्टी को 1588, सुरसंड को 1093, चोरौत को 924, नानपुर को 1605, बोखड़ा को 165, बेलसंड को 1535 व परसौनी सीओ को 625 किसानों की सूची भेजी गयी है.
प्रखंडों को राशि उपावंटित
फसल क्षति-पूर्ति मद में डुमरा प्रखंड को 7379212 रुपया, बथनाहा को 6156210, परिहार को 5348928, सोनबरसा को 7065906, रून्नीसैदपुर को 7548168, मेजरगंज को 4640880, सुप्पी को 4463868, बैरगनिया को 4477278, रीगा को 6802572, पुपरी को 5735136, बाजपट्टी को 5587626, सुरसंड को 5743182, चोरौत को 4080342, नानपुर को 5984562, बोखड़ा को 5437434, बेलसंड को 4595286 व परसौनी प्रखंड को 3981110 रुपया उपावंटित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement