27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काठमांडू में लापता हो गया नीतीश

सोनबरसा : प्रखंड के चिलरा गांव के सुरेश प्रसाद के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अपने पुत्र नीतीश कुमार के लिए परिवार के सभी सदस्य काफी चिंतित है. बताया गया है कि 18 वर्षीय नीतीश काठमांडू के कलंकी में बाइक मिस्त्री का काम करता था. भूकंप के दिन से हीं उससे परिवार वालों […]

सोनबरसा : प्रखंड के चिलरा गांव के सुरेश प्रसाद के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. अपने पुत्र नीतीश कुमार के लिए परिवार के सभी सदस्य काफी चिंतित है. बताया गया है कि 18 वर्षीय नीतीश काठमांडू के कलंकी में बाइक मिस्त्री का काम करता था. भूकंप के दिन से हीं उससे परिवार वालों का संपर्क भंग है. उसकी मां सुभगिया देवी व दादा के चेहरे पर मायूसी छा गयी है.
एसएसबी की दरियादिली
नेपाल के बसबिट्टा गांव के रामविनय सिंह नौ लोगों के साथ एसएसबी के स्थानीय मेडिकल कैंप में पहुंचे. सभी की चिकित्सा की गयी. बाद में एसएसबी के सहायक सेना नायक अमरजीत सिंह ने अपने सरकारी वाहन से सबों को अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया.
श्री सिंह का काठमांडू के कलंकी में किराना दुकान है. वे वहां करीब 15 वर्षो से रह रहे थे. बताते हैं कि इस तरह की क्षति व तबाही का मंजर कभी नहीं देखा था. काठमांडू से तीन दिन में यहां आये हैं. रास्ते में खाने-पीने की सामग्री की काफी दिक्कत है. 50 रुपया में बिस्कुट का एक पैकेट मिल रहा था. बस वाले मनमाना भाड़ा वसूल रहे हैं. वे परिवार के नौ सदस्यों के साथ भाड़ा में नेपाली तीस हजार रुपया खर्च कर यहां आये हैं.
चार-पांच साथी छूटे
बाजपट्टी प्रखंड के बाजपट्टी गांव का किशन कुमार काठमांडू से लौट कर बुधवार को एसएसबी के हनुमान नगर स्थित मेडिकल कैंप पहुंचा. बताया कि वह काठमांडू में सब्जी बेचता था. वह चार-पांच साथी के साथ रहता था. भूकंप के बाद सभी साथी का साथ छुट गया. वह जैसे-तैसे यहां पहुंचा है.
अब तक 330 लोग पहुंचे
एसएसबी के सहायक सेनानायक अमरजीत सिंह ने बताया कि भूकंप के बाद से काठमांडू से अब तक 330 लोग सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में आये हैं. अधिकांश लोगों का एसएसबी के मेडिकल कैंप में चिकित्सा की गयी. नाश्ता कराया गया और अपनी गाड़ी से उन्हें घर छोड़ा गया.
कैंप में कंपनी इंचार्ज राजीव तिवारी, तलकावा कैंप के तबान सिंह, डॉ सुजीत राय, डॉ बीपी राय, जवान भोपाल सिंह, प्रणव विश्वास व विशाल यादव समेत अन्य पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें