सीतामढ़ीः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रेलवे स्टेशन परिसर में मां जानकी उद्भव झांकी का अनावरण किया. इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह हजारों लोग बने. खुद सीएम ने भी माना कि यह दिन उनके लिए यादगार रहेगा.
इस मौके पर सीएम ने कहा कि जानकी उद्भव की परिकल्पना मूर्तिकार फणी भूषण विश्वास की थी. विश्वास के सपनों को साकार करने में आचार्य किशोर कुणाल व पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने अहम योगदान दिया. इन दोनों को दिल से बधाई देता हूं. फणी जी की परिकल्पना को वह हमेशा याद करेंगे. झांकी को स्थापित कराने में रीगा चीनी मिल के चेयरमैन ओम प्रकाश धानुका का भी योगदान रहा. सीएम ने श्री धानुका की भी प्रशंसा की.
— अनावरण करने का मिला सौभाग्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जानकी उद्भव झांकी का अनावरण करना वे अपना सौभाग्य मानते हैं. वर्षा न होने पर होने वाली परेशानी का उन्हें पता है. वर्षा न होने पर ही विदेह राजा जनक ने हल चलाया और माता सीता का उद्भव हुआ. कहा, यह स्थल दर्शनीय बनेगा. यहां की पहचान देश-दुनिया में बनेगी.
— पंथपाकड़ को नहीं भूले हैं सीएम
सीएम बोले, पंथपाकड़ में एक अद्भुत पाकड़ का पेड़ है, जहां सीता जी की डोली रुकी थी. वहीं पर राम-परशुराम संवाद हुआ था. वहां का दर्शन करने के बाद वे काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कला व संस्कृति विभाग को इस ऐतिहासिक स्थल का प्रचार-प्रसार कराने को कहा. प्रचार को ले पटना में प्रदर्शनी लगायी गयी थी. उनकी भी कोशिश है कि पर्यटन को बढ़ावा मिले. इस दिशा में काम हुआ भी है और हो रहा है. इसी का सुखद पहलू है कि आज प्रतिवर्ष 12 लाख विदेशी पर्यटक बिहार में आ रहे हैं. मौके पर मंत्री शाहिद अली खां, सांसद अजरुन राय, पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू, धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष किशोर कुणाल व शिल्पी फणी भूषण ने भी अपने विचार व्यक्त किये.