— रीगा थाना के रेवासी गांव की घटना– भूकंप के घर से बाहर सोया था परिवार– सिर पर जख्म का निशान, छानबीन में जुटी पुलिससीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतका श्री नारायण भगत की पत्नी पिंकी देवी(37 वर्ष) भूकंप के डर से घर के बाहर सोयी थी. सूचना मिलने पर रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पति ने बताया कि उसका पूरा परिवार भूकंप के खौफ से बाहर हीं सोया था. मच्छर काटने पर पत्नी घर के अंदर चली गयी. रात्रि करीब डेढ़ बजे उसके घिघियाने की आवाज सुन कर जब वह घर पहुंचा तो अज्ञात लोगों को भागते हुए देखा. अंदर उसकी पत्नी मृत पड़ी थी. उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था, वहीं गला भी दबाया गया था. मामले को भूमि विवाद से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि जब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाती है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से भी मामले का अनुसंधान करेगी. मृतका की श्रीनारायण भगत के साथ तीसरी शादी हुई थी.
BREAKING NEWS
धारदार हथियार से महिला की हत्या
— रीगा थाना के रेवासी गांव की घटना– भूकंप के घर से बाहर सोया था परिवार– सिर पर जख्म का निशान, छानबीन में जुटी पुलिससीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मृतका श्री नारायण भगत की पत्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement