फोटो नंबर- 18 काठमांडू से लौट शिविर में बैठे महिला व पुरुष सुरसंड : भूकंप के चलते तबाह हुए काठमांडू व नेपाल के अन्य शहरों से महिला-पुरुष व बच्चों के आने का सिलसिला जारी है. नेपाल के कलंकी व अन्य स्थानों पर फंसे 72 लोग मंगलवार को भिट्ठा शिविर पहुंचे. वहां पर लोगों को फल व बिस्कुट दिया गया. साथ ही चिकित्सा भी की गयी. उसके बाद अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया. इनमें से अधिकांश लोग प्रखंड के दीवारी मतौना व कोरियाही के अलावा जिला मुख्यालय, डुमरा व मुजफ्फरपुर के थे. — बुधवार को 33 लोग पहुंचेशिविर में बुधवार को 33 लोग पहुंचे. सभी काठमांडू से लौट रहे हैं. 33 में से आठ लोग प्रखंड के बीसपट्टी के थे. इनमें क्रमश: नैना देवी, प्रियंका कुमारी, सरिता कुमारी, अजय ठाकुर, ओम प्रकाश व अनिल मंडल समेत अन्य शामिल थे. शिविर में पहुंच लोग बड़ा राहत महसूस कर रहे हैं. बीडीओ व सीओ समेत अन्य अधिकारी शिविर में मुस्तैद हैं. इधर, मध्य विद्यालय, भिट्ठा से शिविर का स्थान बदल कर बॉर्डर पर भिट्ठा ओपी के समीप कर दिया गया है. शिविर में एसीएमओ डॉ डीएन मल्लिक, बीडीओ राहुल कुमार, सीओ अजय गुप्ता, डॉ अमरनाथ गुप्ता व डॉ जयशंकर समेत अन्य मौजूद थे.
शिविर में मिल रहा फल व चिकित्सा सेवा
फोटो नंबर- 18 काठमांडू से लौट शिविर में बैठे महिला व पुरुष सुरसंड : भूकंप के चलते तबाह हुए काठमांडू व नेपाल के अन्य शहरों से महिला-पुरुष व बच्चों के आने का सिलसिला जारी है. नेपाल के कलंकी व अन्य स्थानों पर फंसे 72 लोग मंगलवार को भिट्ठा शिविर पहुंचे. वहां पर लोगों को फल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement