Advertisement
पति को मलबे में दबते देख कलेजा फट पड़ा
चोरौत : नेपाल में शनिवार को हुए भूकंप की तबाही में चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर-1 निवासी सोनफी कापर के पुत्र राजेश कापर की मौत मलबे में दब कर हो गयी. राजेश अपने पत्नी के साथ काठमांडू में रह कर जीवकोपार्जन करते थे. राजेश की मौत को उसकी पत्नी रूबी ने अपनी आंखों से […]
चोरौत : नेपाल में शनिवार को हुए भूकंप की तबाही में चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर-1 निवासी सोनफी कापर के पुत्र राजेश कापर की मौत मलबे में दब कर हो गयी. राजेश अपने पत्नी के साथ काठमांडू में रह कर जीवकोपार्जन करते थे. राजेश की मौत को उसकी पत्नी रूबी ने अपनी आंखों से देखा है.
रूबी ने बताया कि वह अपने पति के साथ छत पर थी. भूकंप के तीव्र झटका से मकान धराशायी होकर नीचे गिर गया. वह अपने पति के साथ नीचे गिरी. उसका पति राजेश मलबे में दब गया. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वह भी घायल हो गयी. प्रशासन की मदद से उसके पति के शव को बाहर निकाला गया. स्थानीय प्रशासन की मदद से वह अपने पति के शव को लेकर गांव पहुंची है.
शव पहुंचने पर शोक में डूबे ग्रामीण
सोमवार को राजेश का शव पहुंचते ही शोक में पूरा गांव डूब गया. धीरे-धीरे ग्रामीण, पंचायत प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ सोनफी कापर के घर पर एकत्रित होने लगी. बीडीओ भोला प्रसाद सिंह भी सूचना मिलने पर पहुंचे.
बीडीओ ने सरकार नियमानुसार सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए तत्काल पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार का चेक व रूबी को इलाज के लिए 43 सौ की राशि दी. मुखिया संजू देवी ने कबीर अंत्येष्ठी के तहत तीन हजार व मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद हाथी ने अपनी निजी कोष से 11 सौ रुपये की सहायता राशि दी. ग्रामीणों ने बताया कि राजेश की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. वह काफी मिलनसार स्वभाव का था.
विलाप से नम हो गयीं आंखें
राजेश का शव पहुंचते ही परिजनों के विलाप से वातावरण गमगीन हो गया. पति के शव पर रूबी, भाई मुकेश कापर, राकेश कापर व भाभी रिंकू देवी दहाड़ मार कर रो रही थी. परिजनों के विलाप को देख कर ग्रामीणों की आंखें भी नम हो रही थी.
घर में दब कर महिला की मौत
रून्नीसैदपुर : रविवार की दोपहर आये भूकंप में घर गिरने से उसमें दब कर एक महिला की मौत हो गयी. बताया गया कि मृतका थाना क्षेत्र के रून्नीसैदपुर मध्य पंचायत के रून्नी गांव निवासी रामदेव सहनी की पत्नी सुनैना देवी है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी. इधर, मृतका के पुत्र राज करण सहनी के बयान पर एक यूडी केस दर्ज की गयी.
रज करण ने पुलिस को बताया कि वह नानपुर थाना के बोखड़ा गांव स्थित एक ईंट भट्ठा में काम करता है. रविवार की शाम उसे मोबाइल पर घटना की सूचना मिली. जब वह घर आया तो अपनी मां को गिरे घर में दबा हुआ पाया. ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया और प्रशासन को इसकी सूचना दी गयी.
इस बाबत बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि मृतका के परिजन को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपया दिया जायेगा. वहीं मुखिया विजय कुमार पासवान ने कबीर अंत्येष्टि मद से 1500 रुपये दिया. सीओ समीर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद अनुदान की राशि तय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement