13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर दहशत में रहे लोग

सीतामढ़ी : नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सा में अधिकांश मकान बगैर नक्शा से बनाये जाने का अफसोस शनिवार को भूकंप का झटका महसूस होने के बाद शहरवासियों को हुआ. सीधे तौर पर कहे तो, भूकंप के तीव्र झटका ने शहरवासियों को बेचैन कर दिया था. वे सुरक्षित स्थान के लिए इधर-उधर दौर रहे थे, […]

सीतामढ़ी : नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न हिस्सा में अधिकांश मकान बगैर नक्शा से बनाये जाने का अफसोस शनिवार को भूकंप का झटका महसूस होने के बाद शहरवासियों को हुआ. सीधे तौर पर कहे तो, भूकंप के तीव्र झटका ने शहरवासियों को बेचैन कर दिया था. वे सुरक्षित स्थान के लिए इधर-उधर दौर रहे थे, लेकिन उन्हें खाली स्थान नहीं मिल रहा था.
बंद होने लगी दुकानें
भूकंप का झटका महसूस होने के साथ शहर की दुकानों का शटर धराधर गिरने लगा. भय का ऐसा माहौल था कि कुछ दुकानदार अपनी दुकान को खुला छोर कर सड़क पर आ गये, तो कई दुकानदार अपनी दुकान का शटर गिरा कर घर की ओर भागे.
सड़क पर रुक गयी बस
भूकंप का झटका महसूस होने के बाद सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर चालकों ने अपने बसों को खड़ा कर दिया. चालक के बस खड़ा करने की वजह यात्री भी भांप चुके थे. बस के रुकते ही यात्री भी उतर कर सुरक्षित स्थान की ओर भाग खड़े हुए. इस कारण कई स्थानों पर आवागमन भी कुछ देर तक बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें