13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के बार-बार के झटके से दो महिलाएं बेहोश

फोटो नंबर- 43 व 44 बसतपुर में इलाजरत महिलाएं, 45 व 46 सोनबरसा के सुरेश व अमर का गिरा घर, 47 इलाहाबाद बैंक की दीवार में पड़ा दरार सोनबरसा : भूकंप के चलते इलाहाबाद बैंक की सोनबरसा शाखा की दीवार में दरार पड़ गया. भूकंप के दौरान शाखा में मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गया. […]

फोटो नंबर- 43 व 44 बसतपुर में इलाजरत महिलाएं, 45 व 46 सोनबरसा के सुरेश व अमर का गिरा घर, 47 इलाहाबाद बैंक की दीवार में पड़ा दरार सोनबरसा : भूकंप के चलते इलाहाबाद बैंक की सोनबरसा शाखा की दीवार में दरार पड़ गया. भूकंप के दौरान शाखा में मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गया. शाखा के एक मात्र गेट से निकलने के दौरान कई लोग चोटिल हो गये. — दो महिलाएं हुई बेहोश भूकंप के बार-बार के झटके को दो महिलाएं सहन नहीं कर सकी. बसतपुर गांव के चंदेश्वर राय की पत्नी रीना देवी व रत्नेश राय की पत्नी प्रियंका देवी बेहोश हो गयी. दोनों की चिकित्सा निजी क्लिनिक में करायी जा रही है. — घरों में पड़ गये दरार सोनबरसा के वार्ड नांबर सात के सुरेश साह व अमर राय की घर की दीवार में दरार पड़ गया. सहोरवा के ब्रह्मदेव मुखिया का घर गिर गया. एसएसबी के रामनगरा कैंप के फर्श पर दरार पड़ गया. इसकी पुष्टि सहायक सेनानायक अमरजीत सिंह ने की है. — लोगों को किया गया सतर्क बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि लाउडस्पीकर से प्रचार- प्रसार करा लोगों को अगले 24 घंटे तक सतर्क रहने को कहा गया है. वहीं प्रखंड कार्यालय 24 घंटे खुला रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें