11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7.30 घंटे सड़क जाम, आगजनी

पोल व तार लगाने का विरोध, विभाग के खिलाफ नारेबाजी सीतामढ़ी : बिजली सुविधा में बाधा उत्पन्न होने पर शुक्रवार को शहर स्थित महावीर नगर वार्ड नंबर-14 के निवासियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए पासवान चौक व रिंग बांध को जाम कर दिया. सबसे पहले स्थानीय लोगों ने रिंग बांध पर सड़क जाम किया. एक-दो […]

पोल व तार लगाने का विरोध, विभाग के खिलाफ नारेबाजी
सीतामढ़ी : बिजली सुविधा में बाधा उत्पन्न होने पर शुक्रवार को शहर स्थित महावीर नगर वार्ड नंबर-14 के निवासियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए पासवान चौक व रिंग बांध को जाम कर दिया. सबसे पहले स्थानीय लोगों ने रिंग बांध पर सड़क जाम किया. एक-दो घंटा के बाद पासवान चौक पर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन करने लगे.
सुबह छह बजे लगा जाम अपराह्न् 1.30 बजे समाप्त हुआ. इस दौरान स्थानीय विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जाम की जानकारी मिलने पर नगर थाना पुलिस के अलावा विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर भरत भूषण व कनीय अभियंता मनीष कुमार पहुंचे. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि बिजली सुविधा देने को लेकर कार्य आरंभ किया जायेगा. तब जाकर लोग समाप्त हुआ. हालांकि स्थानीय लोगों ने कहा कि कार्य आरंभ नहीं होने पर दूसरी दफा धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
क्या है मामला
जाम का नेतृत्व कर रहे वार्ड पार्षद द्वय सुनील कुमार, ललिता देवी व भाजयुमो नेता नारायण श्रीवास्तव उर्फ डिम्पू के अलावा स्थानीय रीना देवी, इंदू देवी, रामबती देवी, निर्मला देवी, सुनीता देवी, सुनीता देवी, आशा देवी, प्रेमा देवी, मुन्नी देवी, सीता देवी व बेबी देवी समेत दर्जनों महिला व पुरूष ने कहा कि शहरी क्षेत्र में रहने के बाद भी मुहल्लावासियों को सही तरीके से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है. मुहल्ला में बिजली आपूर्ति के लिए पोल व तार का अभाव है. विभाग की ओर से कभी कोई प्रयास नहीं किया गया. किसी तरह मुहल्लावासी बांस पर तार खींच कर अपने घर में रोशनी कर रहे हैं. जिस कारण किसी अप्रिय घटना की चिंता भी बनी रहती है.
शुक्रवार को विभाग के अधिकारी ट्रांसफॉर्मर व पोल लगाने के लिए रिंग बांध पर सरकारी सड़क के समीप पहुंचे, तो उन्हें कुछ लोगों ने कार्य रोक दिया. साथ ही बांस पर लगे तार को तोड़ कर फेंक दिया. उक्त लोगों का आरोप है कि जिले के एक बड़े नेता के इशारा पर कार्य को रोकवा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें