Advertisement
जेलर की पिटाई से बंदी जख्मी
सीढ़ी चढ़ने को ले दूसरे कैदी के साथ हुआ था झगड़ा सीतामढ़ी : स्थानीय मंडल कारा में जेलर द्वारा एक बंदी की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पिटाई से जख्मी मधुरेंद्र सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सहियारा थाना क्षेत्र के बसबीट्टी गांव निवासी उक्त […]
सीढ़ी चढ़ने को ले दूसरे कैदी के साथ हुआ था झगड़ा
सीतामढ़ी : स्थानीय मंडल कारा में जेलर द्वारा एक बंदी की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पिटाई से जख्मी मधुरेंद्र सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सहियारा थाना क्षेत्र के बसबीट्टी गांव निवासी उक्त बंदी रंगदारी के मामले में पिछले आठ माह से जेल में है.
बंदी का आरोप है कि सोमवार को एक अन्य बंदी का चंदन राउत के साथ सीढ़ी चढ़ने उतरने के दौरान झगड़ा हुआ था. सूचना पर जेलर वहां आकर आव न ताव देख कर उसे मुक्का से मारने लगे. उसके आंख पर चोट के स्पष्ट निशान है. उसका आरोप है कि जेल प्रशासन की ओर से इलाज की तत्काल व्यवस्था नहीं किया गया. दूसरे दिन उसे सदर अस्पताल लाया गया.
गोली कांड में 28 को सुनवाई
डुमरा कोर्ट : वर्ष 1998 की चर्चित समाहरणालय गोली कांड में प्रथम तदर्थ सत्र न्यायाधीश प्रथम मो इरशाद अली ने गुरुवार को बचाव पक्ष की ओर से जहां अंतिम बहस प्रस्तुत की गयी. वहीं बचाव पक्ष द्वारा दिये गये सवाल के जवाब के लिए 28 अप्रैल की तिथि सरकार पक्ष के लिए मुकर्रर की गयी.
मालूम हो कि उक्त मामले में कुल 20 साक्षियों का साक्ष्य सहित अपना बहस भी सरकार पक्ष ने समर्पित कर दिया था. जिसके उपरांत बचाव पक्ष को अधिवक्ताओं का तर्क वितर्क की प्रक्रिया भी गुरुवार को समाप्त हो गयी. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि 28 अप्रैल की सुनवाई के उपरांत उक्त मामले को निर्णय के लिए अगली तिथि निर्धारित की जायेगी. मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व सांसद नवल किशोर राय, राजद के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार, सीपीएम नेता मदन राय, जदयू नेता अनिल कुमार सिंह मौजूद थे.
पुलिस पर मुकदमा
डुमरा कोर्ट. परसौनी थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव के सुनील महतो की पत्नी नीतू देवी ने थानाध्यक्ष रतन यादव व अमर सिंह पर छेड़खानी की बाबत कोर्ट में मुकदमा किया है.
इलाज के दौरान कैदी की मौत
सीतामढ़ी : मंडल कारा से गुरुवार को करीब 5:30 बजे एक बंदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जिसे यहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक राजेश कुमार रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद अचानक उसके पेट में दर्द हुआ.
इलाज के लिए उसे जेल अस्पताल लाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल ले जाने की तैयारी हो हीं रही थी कि उसकी मौत हो गयी. जेल प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम का गठन कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है. पुपरी एसडीजेएम मो रुस्तम सदर अस्पताल में पहुंच कर मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं. बताया जाता है कि उक्त कैदी को आज हीं कोर्ट से जमानत मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement