29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरों ने स्कूल के कागजात में लगायी आग

फोटो-16 खेत में पड़ा गोदरेज व जला कागजात– आदमवान प्रावि में ताला काट कर संदिग्ध चोरी — प्रधान ने 10 हजार के मध्याह्न भोजन चोरी की बात बतायी– स्कूल के शिक्षक संदेह के घेरे में, छानबीन में जुटी पुलिसबैरगनिया : प्रखंड के आदमवान प्राथमिक विद्यालय का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने करीब 10 हजार […]

फोटो-16 खेत में पड़ा गोदरेज व जला कागजात– आदमवान प्रावि में ताला काट कर संदिग्ध चोरी — प्रधान ने 10 हजार के मध्याह्न भोजन चोरी की बात बतायी– स्कूल के शिक्षक संदेह के घेरे में, छानबीन में जुटी पुलिसबैरगनिया : प्रखंड के आदमवान प्राथमिक विद्यालय का ताला काट कर अज्ञात चोरों ने करीब 10 हजार मूल्य के मध्याह्न भोजन के चावल की चोरी कर ली. वहीं कई अहम कागजात को आग के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में स्कूल के प्रधान शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार के निर्देश पर अनि गुप्ता प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. वैसे चोरी का पूरा मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है, कारण कि चोरों ने गोदरेज की आलमीरा से लेखा पंजी, रोकड़ पंजी, शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र निकाल कर आग लगा दिया. चोरों की यह हरकत इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. सवाल उठता है कि चोरों का भला इन कागजात से क्या लेना देना हो सकता है? स्कूल के शिक्षक भी संदेह के घेरे में आ गये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का गहन अनुसंधान किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें