29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस की गाइडलाइन के इंतजार में है टीम

मामला अवैध नर्सिग होम व जांच घरों की जांच का, गठित टीम असमंजस में सीतामढ़ी : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित नर्सिग होम, निजी क्लिनिक व पैथोलॉजिकल जांच घर की जांच को गठित दोनों जांच टीम अब तक हाथ पर हाथ रख बैठी है. वहीं, लोगों द्वारा दोनों टीम के प्रति […]

मामला अवैध नर्सिग होम व जांच घरों की जांच का, गठित टीम असमंजस में
सीतामढ़ी : शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित नर्सिग होम, निजी क्लिनिक व पैथोलॉजिकल जांच घर की जांच को गठित दोनों जांच टीम अब तक हाथ पर हाथ रख बैठी है.
वहीं, लोगों द्वारा दोनों टीम के प्रति तरह-तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं. यहां तक कहा जाने लगा है कि अवैध नर्सिग होम व जांच घर संचालक दोनों जांच टीम के संपर्क में हैं. इसी कारण अब तक जांच शुरू नहीं की गयी है. हालांकि दोनों जांच टीम के नेतृत्व कर्ता ने लोगों के तरह-तरह के सवालों को खारिज किया है और स्पष्ट किया है कि सीएस डॉ एके गुप्ता से जांच के लिए गाइड लाइन की मांग की गयी है. यह मिलते ही जांच शुरू कर दी जायेगी.
बताया कि भले ही जांच में विलंब हो रहा है, पर जनता को ठोस कार्रवाई देखने को मिलेगा. बता दें कि गत दिन प्रभात खबर में जांच घरों के बिना निबंधन के संचालित होने एवं एक चिकित्सक के 20 जांच घरों के संचालन की बाबत छपी खबर के बाद सीएस के स्तर से दो जांच टीमों का गठन किया गया था.
बता दें कि 10-11 अप्रैल को ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में जांच के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गयी थी. सीएस ने दोनों टीमों को 15 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था. टीम के गठन के एक सप्ताह बित जाने के बावजूद जांच शुरू नहीं होने पर अब लोग दोनों टीमों पर ही सवाल उठाने लगे हैं. लोग यह नहीं जान पा रहे हैं कि सीएस के स्तर से हरी झंडी मिलने के बावजूद आखिर दोनों टीमें हाथ पर हाथ रख बैठी क्यों है?
दोनों टीम पर कुछ नर्सिग होम व जांच घर संचालकों से सांठ-गांठ होने की भी चर्चा की जा रही है. यह कहा जा रहा है कि जांच के दौरान कुछ नर्सिग होम व जांच घरों पर जांच टीम नहीं जायेगी. कारण कि टीम को प्रभावित कर लिया गया है. इन तमाम सवालों को लेकर दोनों जांच टीम के नेतृत्वकर्ता क्रमश: एसीएमओ डॉ दयानंद मल्लिक व डीआइओ डॉ केडी पूर्वे से संपर्क किये जाने पर स्थिति को पूरी तरह स्पष्ट किया.
प्रथम टीम के जांच अधिकारी
प्रथम जांच टीम में एसीएमओ डॉ दयानंद मल्लिक, दंडाधिकारी सह डुमरा बीएओ संजय कुमार एवं औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद शामिल है. यह टीम शहर में जांच करेगी.
दूसरी टीम के जांच अधिकारी
दूसरी जांच टीम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केडी पूर्वे, दंडाधिकारी सह डुमरा बीसीओ शैलेंद्र कुमार सिंह व औषधि निरीक्षक अशोक कुमार आर्या शामिल हैं. यह टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जांच करेगी.
जांच टीम ने क्या कहा
एसीएमओ डॉ मल्लिक व डीआइओ डॉ पूर्वे ने बताया कि उनकी टीम जांच को पूरी तरह से तैयार है, परंतु किस-किस बिंदु पर और किस आधार पर जांच करनी है, इसका कोई गाइड लाइन उनलोगों को नहीं मिल सका है.
बताया कि आखिर किस आधार पर जांच के दौरान किसी नर्सिग होम व जांच घर समेत अन्य को वैध या अवैध ठहराया जायेगा. इसी को ले सीएस से गाइड लाइन मांगा गया है. एक सवाल पर डॉ मल्लिक ने बताया कि वे गुरुवार को हीं सीएस को पत्र भेज गाइड लाइन मांगे थे. अब तक प्राप्त नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें