21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा छिपाने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार

— हैदरा मिल के पास लूट का बनाया था बहाना– 35 हजार रुपये हड़पने का बनायी थी योजनासीतामढ़ी : बथनाहा थाने की पुलिस ने रविवार की रात कमलदह हैदरा मिल के समीप एनएच-77 से लूट का बहाना बना कर ट्रक मालिक का 35 हजार रुपया छिपाने वाले चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत […]

— हैदरा मिल के पास लूट का बनाया था बहाना– 35 हजार रुपये हड़पने का बनायी थी योजनासीतामढ़ी : बथनाहा थाने की पुलिस ने रविवार की रात कमलदह हैदरा मिल के समीप एनएच-77 से लूट का बहाना बना कर ट्रक मालिक का 35 हजार रुपया छिपाने वाले चालक को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक सोनबरसा थाना के मधुबन गांव निवासी राम नंदन महतो का पुत्र संजय कुमार बरियारपुर निवासी धनीपत नायक का पुत्र संजय कुमार का ट्रक(बीआर 06 9857) चलाता था. रविवार को भाड़ा लेकर कहीं चला गया था. शाम करीब साढ़े सात बजे संजय ने ट्रक मालिक संजय कुमार को सूचना दिया कि हैदरा मिल के पास तीन चार अज्ञात अपराधियों ने उससे भाड़ा के 36 हजार 900 रुपया लूट लिया है. ट्रक मालिक द्वारा थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी. थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. थाना लाकर चालक से जब कड़ी पूछताछ की तो चालक ने सच्चाई बयान कर दिया. मालिक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें