— रालोसपा नेता श्रीनिवास ने बर्बर पिटाई का लगाया आरोप– विरोध प्रदर्शन के दौरान रालोसपा नेता की हुई थी पिटाई– किशोरी राम की हत्या के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन– कहा, बयान के बाद भी नगर थाना में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकीसीतामढ़ी . प्रदेश राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संयुक्त सचिव अधिवक्ता श्रीनिवास कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री को आवेदन भेज कर पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई एवं फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने की शिकायत की है. आवेदन में श्री मिश्रा ने कहा है कि 13 अप्रैल को सीतामढ़ी थाना के बगल के चौराहे पर दिनदहाड़े स्थानीय आंबेडकर कल्याण छात्रावास के पूर्व छात्र नायक किशोरी राम की हत्या कर दी गयी. घटना के विरोध में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने षड्यंत्र कर मेरी बर्बर पिटाई पुलिस जवानों द्वारा करवायी गयी. क्योंकि मैंने उनके गलत कार्य व्यवहार का पूर्व में विरोध किया था. सदर अस्पताल में डेढ़ घंटे की बेहोशी के बाद पुलिस अधिकारी के समक्ष मेरे फर्द बयान के बावजूद अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से प्राथमिकी दर्ज करवा कर न्याय दिलाने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिपि मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रधान सचिव व डीजीपी को भेजा गया है.
BREAKING NEWS
अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत
— रालोसपा नेता श्रीनिवास ने बर्बर पिटाई का लगाया आरोप– विरोध प्रदर्शन के दौरान रालोसपा नेता की हुई थी पिटाई– किशोरी राम की हत्या के विरोध में कर रहे थे प्रदर्शन– कहा, बयान के बाद भी नगर थाना में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकीसीतामढ़ी . प्रदेश राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संयुक्त सचिव अधिवक्ता श्रीनिवास कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement