27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रवि किशन की झलक पाने को उमड़ी भीड़

फोटो नंबर- 30 शहर के नूतन सिनेमा हॉल में पत्रकारों से बात करते कलाकार, 31 सुरसंड में कलाकारों की एक झलक पाने को बेताब लोग सीतामढ़ी/बैरगनिया/सुरसंड : भोजपुरी फिल्म के चर्चित अभिनेता रवि किशन व विलेन अवधेश मिश्र के साथ हीं अभिनेत्री संजनी कुलकर्णी ने शनिवार को शहर स्थित नूतन सिनेमा हॉल के बाद बैरगनिया […]

फोटो नंबर- 30 शहर के नूतन सिनेमा हॉल में पत्रकारों से बात करते कलाकार, 31 सुरसंड में कलाकारों की एक झलक पाने को बेताब लोग सीतामढ़ी/बैरगनिया/सुरसंड : भोजपुरी फिल्म के चर्चित अभिनेता रवि किशन व विलेन अवधेश मिश्र के साथ हीं अभिनेत्री संजनी कुलकर्णी ने शनिवार को शहर स्थित नूतन सिनेमा हॉल के बाद बैरगनिया स्थित भास्कर सिनेमा हॉल व सुरसंड स्थित अमर डॉलवी सिनेमा हॉल में अपने फिल्म ‘पंडित जी बताइ न बियाह कब होई’ पार्ट-2 का प्रोमोशन किया. इस दौरान तीनों कलाकारों ने उक्त फिल्म का डायलॉग बोल कर फिल्म प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया. बैनगनिया में कलाकरों के साथ सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ गुंजन भी मौजूद थे. लोगों को रवि किशन के आने की पूर्व से सूचना होने के चलते संबंधित सिनेमा हॉलों में जमा लगे थे. देखते हीं देखते हॉल खचाखच भर गया. सुरसंड में गजब की भीड़ देखी गयी. कलाकारों की एक झलक पाने के लिए नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग आये थे. तीनों कलाकारों ने उक्त फिल्म को पसंद करने के लिए फिल्म प्रेमियों को धन्यवाद दिया. बता दें कि विलेन अवधेश मिश्र जिला के हीं निवासी है. वहीं अभिनेत्री संजनी कुलकर्णी कत्थक के जानकार बिरजू महाराज की नतनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें