29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्यों के सम्मान से समझौता नहीं

सीतामढ़ी : जिला बार एसोसिएशन के परिसर में गुरुवार को एक सादे समारोह का आयोजन किया गया और उसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, अंकेक्षक, कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया. शपथ ग्रहण नहीं कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी टीएन झा ने इस बार से शपथ ग्रहण की परंपरा […]

सीतामढ़ी : जिला बार एसोसिएशन के परिसर में गुरुवार को एक सादे समारोह का आयोजन किया गया और उसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, सहायक सचिव, अंकेक्षक, कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया गया. शपथ ग्रहण नहीं कराया गया.
निर्वाची पदाधिकारी टीएन झा ने इस बार से शपथ ग्रहण की परंपरा को समाप्त करने की बात कही. उनका कहना था कि शपथ लेने के बावजूद प्रतिनिधि कभी-कभी अपने दायित्वों व कर्तव्यों पर खड़ा नहीं उतर पाते हैं. इससे बेहतर है कि शपथ ही न लें. श्री झा ने किसी भी निर्वाचित पदाधिकारी को शपथ नहीं दिलाया और उन्हें सीधे प्रमाण पत्र दिया.
भ्रष्टाचार पर मुंह खोला
नव निर्वाचित अध्यक्ष जयदेव झा ने जीत के लिए सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. वे बेहद खुश व आत्म विश्वास से लबरेज नजर आ रहे थे. कहा, संघ के किसी भी सदस्य के मान-सम्मान पर चोट को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. वे जाति-धर्म से ऊपर उठ कर हर सदस्य के हित की बात सोचेंगे. सदस्यों की सुविधा का भी ख्याल रखने की बात कही. श्री झा ने माना कि हॉल व्यवस्थित नहीं है एवं संसाधन की भी कमी है. जो भी फंड होगा, उसी से सदस्यों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें