29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब 17 तक तैनात रहेंगे दंडाधिकारी

सीतामढ़ी : शहर स्थित आंबेडकर छात्रवास के छात्र नेता किशोरी राम की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अब 17 अप्रैल तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे. 15 अप्रैल तक के लिए तैनाती की गयी थी. दंडाधिकारियों को रात के आठ बजे […]

सीतामढ़ी : शहर स्थित आंबेडकर छात्रवास के छात्र नेता किशोरी राम की हत्या के बाद उत्पन्न तनाव की स्थिति के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अब 17 अप्रैल तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे.
15 अप्रैल तक के लिए तैनाती की गयी थी. दंडाधिकारियों को रात के आठ बजे से सुबह आठ बजे तक विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनाती की गयी है. शहर के नौ स्थानों पर 36 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
राजोपट्टी व कारगिल चौक
राजोपट्टी में दंडाधिकारी के रूप में एडीएसओ एके महतो, सहायक अभियंता सुरेश प्रसाद, कनीय अभियंता महेश चंद्र प्रसाद व श्यामदेव प्रसाद तो कारगिल चौक पर जिला मत्स्य पदाधिकारी मनोरंजन प्रसाद सिंह, परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार, डुमरा सहकारिता प्रसाद पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व सहायक अभियंता साकेत कुमार रौशन की प्रतिनियुक्ति है.
मेहसौल चौक व महंत साह चौक
मेहसौल चौक पर बीएओ संजय कुमार, कनीय अभियंता अनिल कुमार, डेयरी फिल्ड ऑफिसर इंद्र प्रसाद राय व कनीय अभियंता सुनील कुमार पंडित तो महंत साह चौक पर सीओ महेश प्रसाद चौधरी, सहायक अभियंता कामेश्वर लाल, मनरेगा पीओ रंजीत कुमार व कनीय अभियंता मो हारून प्रतिनियुक्त हैं. इसी तरह सदर हॉस्पिटल, आंबेडकर छात्रवास व छात्रवास के पीछे, भवदेपुर चौक व भगत सिंह चौक पर चार-चार दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें