13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित छात्र नेता की हत्या की निंदा

सीतामढ़ी : विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दलित छात्र नेता किशोरी राम की दिनदहाड़े हुई हत्या की निंदा की है. आम आदमी पार्टी ने नगर थानाध्यक्ष समेत सभी जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब बरखास्त करने की मांग की है. पार्टी के जिला सचिव दिलीप कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हत्या […]

सीतामढ़ी : विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दलित छात्र नेता किशोरी राम की दिनदहाड़े हुई हत्या की निंदा की है. आम आदमी पार्टी ने नगर थानाध्यक्ष समेत सभी जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब बरखास्त करने की मांग की है. पार्टी के जिला सचिव दिलीप कुमार सिंह ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हत्या के विरोध में प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास कुमार मिश्रा को सदर एसडीओ द्वारा पीटने की तीव्र निंदा करते हुए जिला प्रशासन से एसडीओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. उधर सीतामढ़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मो शम्स शाहनवाज एवं सचिव अफजल राणा ने संयुक्त बयान जारी कर हत्या की निंदा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टाउन थाना के दो सौ मीटर की दूरी पर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. शहरवासी खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें