फोटो नंबर- 10 प्रदर्शन करती छात्राएं सोनबरसा : नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय की छात्राओं ने छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के साथ साइकिल राशि नहीं मिलने पर स्कूल में प्रदर्शन किया. इसमें वर्ग दशम की छात्राएं निशि कुमारी, सुधा कुमारी, आरजू कुमारी, अंजलि कुमारी, अमृता कुमारी व कृष्णा कुमारी समेत अन्य शामिल थी. इन छात्राओं का कहना था कि पोशाक, साइकिल व छात्रवृत्ति मद में 31 दिसंबर 14 को प्रधान शिक्षक लक्ष्मी महतो द्वारा राशि की निकासी कर ली गयी और अब तक वितरण नहीं किया गया है. — फॉर्म भरने में अवैध वसूली छात्र-छात्राओं ने बताया कि मैट्रिक के फॉर्म भरने में प्रति छात्रा से 100 रुपये अधिक की अवैध वसूली की जा रही है. अभिभावकों के दबाव पर 20-25 छात्र-छात्राओं को राशि लौटा दी गयी है. अन्य अभिभावक भी स्कूल प्रबंधन पर राशि लौटाने के लिए दबाव बनाये हुए हैं. — कहते हैं प्रधान शिक्षक प्रधान शिक्षक लक्ष्मी महतो ने बताया कि सोमवार से तीनों मद की राशि वितरित की जायेगी. फॉर्म भरने के एवज में लिये गये अधिक पैसे को रिटर्न कराया जायेगा. श्री महतो यह नहीं बता पाये कि राशि निकासी के बावजूद वितरण क्यों नहीं किया गया. — कहते हैं डीइओ डीइओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि दोनों मामला गंभीर है. वे प्रधान शिक्षक से बात करेंगे. प्रधान शिक्षक राशि लौटाने की बात कहे हैं तो अच्छी बात है.
BREAKING NEWS
पैसे की निकासी कर जेब में रख लिये प्रधान शिक्षक
फोटो नंबर- 10 प्रदर्शन करती छात्राएं सोनबरसा : नंदीपत जीतू उच्च विद्यालय की छात्राओं ने छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के साथ साइकिल राशि नहीं मिलने पर स्कूल में प्रदर्शन किया. इसमें वर्ग दशम की छात्राएं निशि कुमारी, सुधा कुमारी, आरजू कुमारी, अंजलि कुमारी, अमृता कुमारी व कृष्णा कुमारी समेत अन्य शामिल थी. इन छात्राओं का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement