सीतामढ़ी : छात्र अल्पसंख्यक एकता मंच की बैठक गुरुवार को नगर के गांधी मैदान स्थित ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष मुन्ना भाई की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिलाध्यक्ष ने नियोजन की मांग को लेकर उर्दू टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किये जाने पर तीव्र निंदा की. उन्होंने कहा कि इससे सरकार की नीति एवं सिद्धांत दोहरी नीति में बदल गया है.
एक तरफ अभ्यर्थियों के नियोजन की बात करती है तो दूसरी ओर लाठीचार्ज करती है. उन्होंने कहा कि सरकार को अभ्यर्थियों के नियोजन की मांग को तुरंत मान लेनी चाहिए. नगर अध्यक्ष मो जमशैद खान ने कहा कि बिहार में सभी राजनैतिक दलों द्वारा अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया जा रहा है. बैठक में मो शाकिर हुसैन, मो रहमत अली, मो फरमान अली, मो अरबी खान, मो तौसिफ, मो कलाम रेजा, मो नुमान, मो अरमान अली, मो वसीम समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.