11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं किया जा रहा भुगतान: रालोसपा

— 17 अप्रैल को समाहरणालय पर विशाल महा धरना– रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया निर्णयसीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को स्थानीय परिसदन में जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. इसमें किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश, जिला एवं […]

— 17 अप्रैल को समाहरणालय पर विशाल महा धरना– रालोसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में लिया निर्णयसीतामढ़ी : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को स्थानीय परिसदन में जिलाध्यक्ष राम लक्षण सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. इसमें किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए पार्टी के प्रदेश, जिला एवं प्रखंड स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसानों की किसानी जदयू की बिहार सरकार में खतरे में पड़ गयी है. किसानों द्वारा धान का क्रय नहीं होने के कारण औने-पौने भाव में बिक रहा है. पैक्स द्वारा क्रय किये गये धान को एसएफसी द्वारा नहीं लिया जा रहा है और उठाव किये गये धान के मूल्य का किसानों को भुगतान नहीं किया जा रहा है. किसानों द्वारा उगाये गये खेसारी, मसूर समेत गेहूं में दाना नहीं लगने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा व ईख के बकाये के भुगतान के लिए 17 अप्रैल को समाहरणालय पर विशाल महाधरना करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वरिष्ठ नेता महंत सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रामप्रवेश यादव, अवधेश कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, मो आरिफ हुसैन, वीरेंद्र बैठा, उमेश कुशवाहा, बालेश्वर प्रसाद यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें