Advertisement
जिले में 185 नलकूप ठप
डुमरा : जिले में 291 नलकूप है, जिसमें से 106 चालू हालत में है. कोई नलकूप यांत्रिक दोष के कारण तो कोई किसी अन्य कारण से बंद है. जानकारों का कहना है कि इन नलकूपों को ठीक कराने के लिए हर वर्ष लाखों रुपये की निकासी होती है, पर यह पैसे कहां चले जाते हैं, […]
डुमरा : जिले में 291 नलकूप है, जिसमें से 106 चालू हालत में है. कोई नलकूप यांत्रिक दोष के कारण तो कोई किसी अन्य कारण से बंद है. जानकारों का कहना है कि इन नलकूपों को ठीक कराने के लिए हर वर्ष लाखों रुपये की निकासी होती है, पर यह पैसे कहां चले जाते हैं, यह पता नहीं चल पाता है.
नलकूपों का पूरा ब्योरा
कुल 291 नलकूप में 177 पुराने नलकूप हैं. फेज तीन के तहत 10 एवं फेज 11 के तहत 104 नलकूप लगाये गये. दो फेज के तहत करोड़ों रुपये खर्च कर लगाये गये नलकूपों में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं किया गया है, जिसके चलते किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है.
नलकूप में यांत्रिक दोष
विभागीय सूत्रों ने बताया कि यांत्रिक दोष से 20 तो विद्युत के मेजर फॉल्ट के चलते 18 नलकूप बंद हैं. वहीं उक्त दोनों दोष के चलते 77 एवं अन्य दोष से 21 नलकूप यानी कुल 185 नलकूप बंद हैं. काश! उक्त सभी नलकूप चालू होते तो जिले के सैकड़ों किसानों के हजारों हेक्टेयर भूमि में लगी फसल को समुचित सिंचाई सुविधा मिलती.
बंद नलकूपों का हाल
डुमरा के बेली, रंजीतपुर, शिरा, परोहा व हरिछपरा में नलकूप बंद हैं. वहीं मोटर की चोरी होने के चलते रीगा प्रखंड के खरसान, सुप्पी के मोहिनी मंडल व नरहा में नलकूप बंद हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement