— जिले के 27 केंद्रों पर होगी परीक्षा सीतामढ़ी : जिले में नौ अप्रैल को मैट्रिक के एक विषय की पुनर्परीक्षा होगी. इसके लिए कुल 27 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे से अपराह्न एक बजे तक चलेगी प्रशासन के स्तर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बताया गया है कि मंगलवार की दोपहर में बोर्ड से पुनर्परीक्षा का पत्र आया और अधिकारी व कर्मी परीक्षा की तैयारी में जुट गये. — रद्द हुई थी एक विषय की परीक्षा बता दें कि मार्च में मैट्रिक की परीक्षा चल रही थी. 23 मार्च को प्रथम पाली में द्वितीय भारतीय भाषा के अंतर्गत अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा थी. परीक्षा के पूर्व हीं पेपर लीक हो जाने के चलते बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उक्त विषय की परीक्षा स्थगित कर दी थी. — परीक्षा केंद्रों में बदलाव नहीं बताया गया है कि पूर्व में निर्धारित सभी 27 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा होगी. सदर अनुमंडल क्षेत्र में 22, पुपरी में तीन व बेलसंड में दो केंद्र हैं. इधर, सदर एसडीओ संजीव कुमार ने सभी 22 केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. सभी दंडाधिकारियों को ससमय केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
मैट्रिक : एक विषय की पुनर्परीक्षा आज
— जिले के 27 केंद्रों पर होगी परीक्षा सीतामढ़ी : जिले में नौ अप्रैल को मैट्रिक के एक विषय की पुनर्परीक्षा होगी. इसके लिए कुल 27 केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 09:45 बजे से अपराह्न एक बजे तक चलेगी प्रशासन के स्तर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement