Advertisement
12 स्वर्ण के साथ शीर्ष पर रहा हरियाणा
डुमरा : हेलेंस स्कूल डुमरा में चल रहे जूनियर रेड क्रॉस अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया. 89 अंक प्राप्त कर हरियाणा की टीम विजेता तो 56 अंक प्राप्त कर उड़ीसा की टीम उप विजेता रही. हरियाणा ने 12 स्वर्ण, पांच रजत व छह कांस्य पदक तो उड़ीसा ने पांच […]
डुमरा : हेलेंस स्कूल डुमरा में चल रहे जूनियर रेड क्रॉस अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया. 89 अंक प्राप्त कर हरियाणा की टीम विजेता तो 56 अंक प्राप्त कर उड़ीसा की टीम उप विजेता रही. हरियाणा ने 12 स्वर्ण, पांच रजत व छह कांस्य पदक तो उड़ीसा ने पांच स्वर्ण, आठ रजत व तीन कांस्य पदक प्राप्त किया.
बिहार को छह स्वर्ण पदक
प्रतियोगिता में बिहार को छह स्वर्ण, पांच रजत व तीन कांस्य पदक,पंजाब को एक स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य पदक, पश्चिम बंगाल को चार स्वर्ण, पांच रजत व आठ कांस्य पदक एवं मध्य प्रदेश को एक रजत व तीन कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
हरियाणा को स्वर्ण पदक
पेंटिंग प्रतियोगिता बालक वर्ग में हरियाणा को स्वर्ण, पंजाब को रजत, निबंध में हरियाणा को स्वर्ण, मध्य प्रदेश को रजत एवं बिहार व पश्चिम बंगाल को कांस्य पदक मिला. एकल गायन में हरियाणा की नीशिता व बिहार के अविनाश को स्वर्ण पदक, जबकि एकल नृत्य में उड़ीसा की प्रियंका प्रियदर्शिनी व पश्चिम बंगाल के सोमनाथ को स्वर्ण पदक मिला. समूह नृत्य बालक व बालिका वर्ग में हरियाणा ने स्वर्ण पदक तो समूह गायन बालक वर्ग में पंजाब एवं बालिका वर्ग में हरियाणा ने स्वर्ण पदक जीता.
रेडक्रॉस की सराहना
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रेडक्रॉस के निदेशक आरबीपी यादव ने संस्था के इस कदम की सराहना की. वहीं सचिव अभय प्रसाद ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से पहुंच कर बिहार की संस्कृति में ढ़ल जाने की चाह एक बार फिर से इस प्रकार की प्रतियोगिता की आगाज कर रही है. समापन समारोह के दौरान हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों की टीम के मैनेजरों ने यहां की संस्कृति की तारीफ की. मौके पर सचिव डॉ एम ठाकुर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बीके मिश्र, संजय सिंह, संजीव कुमार, विजय कुमार, एसएन झा, सीडी सिंह, क्रिस्टोफर राज, संगीता चौधरी, रंजीत कुमार सिंह, अमर आनंद, विक्रम कुमार, बरखा रानी, कैलाश कुमार सिंह, विपिन कुमार वर्मा, सूरज कुमार व गणोश झा समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement