Advertisement
पुलिस ने चिता से निकाला किशोरी का अधजला शव
बेला के मनिथर गांव में ऑनर किलिंग बेला (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के मनिथर गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. इस गांव में एक पिता ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा […]
बेला के मनिथर गांव में ऑनर किलिंग
बेला (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के मनिथर गांव में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. इस गांव में एक पिता ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री की हत्या कर दी. घटना रविवार रात की है. प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
उन्होंने चिता से अधजले शव को बाहर निकाला. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के चौकीदार दीपक कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें मृतका के पिता योगेंद्र राय, भाई संजय राय व विजय राय को आरोपित किया गया है. पूरे मामले की फोरेंसिक जांच की जायेगी.
थाने में दर्ज प्राथमिकी में चौकीदार ने बताया है कि ग्रामीणों ने उसे सूचना दी कि गांव के योगेंद्र राय अपनी पुत्री खुशबू कुमारी (काल्पनिक नाम) को जला कर मार दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुष्टि के लिए जब वह उनके घर पहुंचे, तो घर पर कोई परिजन मौजूद नहीं था. उसके बाद ग्रामीणों से जानकारी मिली कि खुशबू कुमारी तीन माह पूर्व प्रेमी के साथ भाग गयी थी. काफी खोजबीन के बाद परिजन उसे वापस लाये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement