29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमरा के लोगों ने पेश की एकता व सौहार्द की नजीर

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीमरा गांव में हिंदू-मुसलिम मिलन का अनोखा संगम शनिवार को देखने को मिल रहा था. दोनों समुदाय के लोग हाथ में झाड़ू लिये गांव के सड़कों को चकाचक कर रहे थे. सफाई अभियान में अवकाश पर आये ग्रामीण सह औरंगाबाद में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी […]

सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित सीमरा गांव में हिंदू-मुसलिम मिलन का अनोखा संगम शनिवार को देखने को मिल रहा था. दोनों समुदाय के लोग हाथ में झाड़ू लिये गांव के सड़कों को चकाचक कर रहे थे. सफाई अभियान में अवकाश पर आये ग्रामीण सह औरंगाबाद में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार चौधरी भी उत्साह के साथ भाग ले रहे थे.
श्री चौधरी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के लोगों के आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण को देख कर उन्हें आत्मिक सुख मिल रहा है.
क्या है मामला: पांच अप्रैल को मुसलिम समुदाय के लोगों के द्वारा सीमरा गांव में शहीद-ए-आजम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए ग्राम विकास एवं सुधार समिति, सीमरा की बैठक अध्यक्ष विनोद कुमार पासवान की अध्यक्षता में हुई. संचालन शिक्षक इंद्रकिशोर लाल कर्ण ने किया. मौके पर दोनों समुदाय के लोगों ने कॉन्फ्रेंस के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर विचार-विमर्श किया. टीम बना कर लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक के दौरान सीमरा चौक से कॉन्फ्रेंस स्थल तक सड़कों की साफ-सफाई करने का निर्णय लिया. जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान पर भिड़ गये.
बैठक व सफाई अभियान में अध्यक्ष श्री पासवान के अलावा नूर आलम, विजय कुमार चौधरी, सरपंच रामाश्रय पासवान, उप मुखिया भिखारी दास, इंद्रदेव राय, मो वकील अहमद, जगदीश प्रसाद यादव, अमिताभ कुमार, रामदयाल भगत, देवेंद्र प्रसाद यादव, मो असलम, रामजीवन पासवान, राजेश चौधरी, राजेश साह, शिवरतन दास, मो जगीर आलम, जीवन पासवान, मो इब्राहिम, विक्की कुमार व विलास दास समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें