12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्याख्याता व पूर्व विधायक के निधन पर शोकसभा

सीतामढ़ी/बेलसंड : आरआर माधुरी यादव इंटर कॉलेज, सीतामढ़ी में प्रभारी प्राचार्य प्रो राम कलेवर राय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के व्याख्याता प्रो रामवीर राय के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की […]

सीतामढ़ी/बेलसंड : आरआर माधुरी यादव इंटर कॉलेज, सीतामढ़ी में प्रभारी प्राचार्य प्रो राम कलेवर राय की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर कॉलेज के व्याख्याता प्रो रामवीर राय के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. प्रभारी प्राचार्य श्री राय ने कहा प्रो रामवीर राय स्वच्छ व्यक्तित्व व प्रतिभावान व्यक्ति थे. गत एक अप्रैल को उनका निधन हो जाने से कॉलेज प्रबंधन को अपूरणीय क्षति हुई है. मौके पर प्रो चंद्रदेव प्रसाद, प्रो नागेंद्र प्रसाद यादव, प्रो विनय कुमार, प्रो सत्येंद्र कुमार, प्रो संजय कुमार, प्रो चंदेश्वर प्रसाद यादव, प्रो नवनीत कुमार पांडेय, शिव लाल साह, रामबाबू प्रसाद, हरिवंश प्रसाद यादव, रामईश्वर राय, रवींद्र कुमार यादव व महेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य कॉलेज कर्मी मौजूद थे. इधर, बेलसंड में विधायक सुनीता सिंह चौहान के नेतृत्व व 20-सूत्री अध्यक्ष राम प्रवेश भगत की अध्यक्षता में पूर्व राजद विधायक राम स्वार्थ राय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक शोकसभा का आयोजन किया गया. बताया गया कि ईमानदार व निर्भीक छवि के नेता श्री राय का निधन गत गुरुवार को हृदय गति रूकने से हो गया. उनके निधन से क्षेत्र के लोगों को काफी क्षति हुई है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान, जदयू नेता कौशल सिंह, सुजीत कुमार, राजद नेता रामबाबू यादव, जुबैर आलम, पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार राजन व शंभु साह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें