फोटो नंबर- 6 ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर मेहसौल-अमघट्टा गुमटी के बीच रेल ट्रैक पर मंगलवार को एक ट्रैक्टर फंस गया. जहां ट्रैक्टर फंसा था, वह स्थल रेलवे क्रॉसिंग है. ट्रैक्टर पर गिट्टी लदा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पर निर्धारित मात्रा से अधिक गिट्टी लदे होने के कारण वह ट्रैक को पार नहीं कर सका और फंस गया. तब तक सीतामढ़ी स्टेशन से मुजफ्फरपुर के लिए सवारी गाड़ी 55505 खुलने को तैयार थी. मौके पर मौजूद युवा जदयू जिलाध्यक्ष मो जुनैद ने बताया कि एक दूसरे ट्रैक्टर की मदद से ट्रैक पर फंसे ट्रैक्टर को निकाला गया. इसके तुरंत बाद सवारी गाड़ी गुजरी. — क्रॉसिंग को बंद करने की कोशिश जदयू नेता श्री जुनैद ने बताया कि रेलवे उक्त क्रॉसिंग को बंद करने की कोशिश में है. वैसे इसे बंद नहीं होने दिया जायेगा. बंद होने पर लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होगी. मेहसौल गुमटी नंबर-56 पर जाम लगने पर लोग इसी रेलवे क्रॉसिंग से होकर आते-जाते हैं. बता दें कि क्रॉसिंग को बंद करने के विरोध में स्थानीय लोगों ने 23 नवंबर-14 व 17 दिसंबर 14 को ट्रैक पर धरना दिया था. 55505 सवारी गाड़ी रुकी रही. डीएम के आदेश पर सदर एसडीओ ने 12 मार्च को उक्त रेलवे क्रॉसिंग की बाबत एक रिपोर्ट भेजी है.
BREAKING NEWS
… जब रेल ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर
फोटो नंबर- 6 ट्रैक पर फंसा ट्रैक्टर सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर रेल खंड पर मेहसौल-अमघट्टा गुमटी के बीच रेल ट्रैक पर मंगलवार को एक ट्रैक्टर फंस गया. जहां ट्रैक्टर फंसा था, वह स्थल रेलवे क्रॉसिंग है. ट्रैक्टर पर गिट्टी लदा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पर निर्धारित मात्रा से अधिक गिट्टी लदे होने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement