फोटो नंबर- 37 जांच करते डीडीसी व अन्य परिहार : डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश के आलोक में डीडीसी राम शंकर सिंह के नेतृत्व में पीएचसी की बदतर व्यवस्था की जांच बुधवार से शुरू कर दी गयी. माना जा रहा है कि यह जांच लगातार दो-तीन दिन तक चलेगी. जानकारों का कहना है कि जांच शुरू होते हीं एक तरह से पीएचसी के कर्मियों की उलटी गिनती शुरू हो गयी. कई कर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है. — बंद कमरे में हुई जांच डीडीसी व अन्य अधिकारियों ने बंद कमरे में जांच की. स्टोर रूम में उपलब्ध पंजी से दवा का मिलान किया गया. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश चंद्र, लेखापाल पवन कुमार व एंबुलेंस के चालक से काफी समय तक पूछताछ की गयी. जांच के बाद डीडीसी श्री सिंह ने बताया कि डीएम के स्तर से पांच बिंदु पर जांच की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. हर बिंदु पर गहन जांच की जा रही है. इसमें दो-तीन दिन लगेंगे. — पांच बिंदु पर चल रही जांच डीडीसी ने बताया कि जिन पांच बिंदुओं पर जांच की जा रही है, उनमें आशा के मानदेय का भुगतान लंबित रहना, भंडार पाल का गायब रहना, एंबुलेंस का लॉग बुक संधारित नहीं होना, बंध्याकरण का पंजी संधारित नहीं होना व पीएचसी में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था नहीं होना आदि मुख्य रूप से शामिल है. बता दें कि मंगलवार को जनता दरबार के दौरान डीएम ने पीएचसी का जायजा लिया था और तरह-तरह की गड़बड़ी व अनियमितता पाया था. निरीक्षण के तुरंत बाद डीएम ने डीडीसी के नेतृत्व में पीएचसी की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी थी. जांच टीम में डीपीएम समरेंद्र नारायण वर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी केडी पूर्वे के अलावा अभिनय कुमार, अमित कुमार झा व नीतीन कुमार शामिल थे.
BREAKING NEWS
पीएचसी के कर्मियों की उलटी गिनती शुरू!
फोटो नंबर- 37 जांच करते डीडीसी व अन्य परिहार : डीएम डॉ प्रतिमा के आदेश के आलोक में डीडीसी राम शंकर सिंह के नेतृत्व में पीएचसी की बदतर व्यवस्था की जांच बुधवार से शुरू कर दी गयी. माना जा रहा है कि यह जांच लगातार दो-तीन दिन तक चलेगी. जानकारों का कहना है कि जांच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement