21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू अभ्यर्थियों का नियोजन नहीं तो आंदोलन

सीतामढ़ी : उर्दू एवं बंगला विशेष टीइटी संघर्ष समिति के अभ्यर्थियों की बैठक शनिवार को गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक के निकट समिति के जिलाध्यक्ष मो सादिक खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित जन समता पक्ष के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी ने कहा कि हाइ कोर्ट द्वारा उर्दू टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी का कोर्ट […]

सीतामढ़ी : उर्दू एवं बंगला विशेष टीइटी संघर्ष समिति के अभ्यर्थियों की बैठक शनिवार को गांधी मैदान स्थित शहीद स्मारक के निकट समिति के जिलाध्यक्ष मो सादिक खान की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपस्थित जन समता पक्ष के केंद्रीय अध्यक्ष आफताब अंजुम बिहारी ने कहा कि हाइ कोर्ट द्वारा उर्दू टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी का कोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने पर राज्य सरकार अपना पक्ष मजबूती से नहीं रख पायी. उन्होंने आगामी 23 मार्च को आहूत विधानसभा घेराव कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.जिलाध्यक्ष श्री खान ने कहा कि अगर अभ्यर्थियों को अविलंब बहाल नहीं किया गया तो विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव एवं सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली गंठबंधन का विरोध किया जायेगा. बैठक में मो अनवर अली, मो तौसीफ रेजा अंसारी, इरफान आलम, मो नसीर, मो अशरफ, मो शादाब, जमशैद खां, महफूज आलम खान समेत दर्जनों अभ्यर्थी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें