फोटो नंबर- 1 सड़क जाम किये लोग, पीछे खड़ा ट्रक, 2 मौके पर पूर्व विधायक, ओपी प्रभारी व अन्य — बेटी के गांव से लौट रहा था अपने गांव — बस पर चढ़ने के दौरान ट्रक ने रौंदा — मृतक गौस नगर का था रहने वाला सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर मुख्य पथ में पुनौरा व भोरहां गांव के बीच डॉ सावित्री सिन्हा के फार्म हाउस के समीप रविवार की सुबह करीब छह बजे ट्रक से कुचल कर एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गौस नगर-बलुआ के मो रौशन अंसारी के रूप में की गयी है. घटना के बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. करीब छह घंटे तक जाम रहा. — क्या है पूरा मामला बताया गया कि मो रौशन अंसारी पुनौरा ओपी क्षेत्र के विरता गांव में अपनी बेटी के यहां गया था. बेटी से मिल घर लौटने के लिए सड़क किनारे खड़ा था. शिवहर से आ रही एक बस को रोकने के लिए हाथ दिया. बस रुकी, तभी शिवहर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. ट्रक का नंबर बीआर06 जीए-1797 है. यह ट्रक पुनौरा गांव के अभय सिंह का है. ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ था. — पारिवारिक योजना का लाभ ग्रामीणों ने सुबह छह बजे सड़क जाम कर दिया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जाने लगी. मौके पर पुनौरा ओपी प्रभारी ललन कुमार पहुंचे. कुछ देर बाद पूर्व विधायक खलील अंसारी पहुंचे. बावजूद जाम समाप्त नहीं हुआ. तब डुमरा बीडीओ सन्नी सौरभ मौके पर आये और मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत नगद 20 हजार दिये. उसके बाद जाम समाप्त हुआ. बाद में ओपी प्रभारी श्री कुमार शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल ले गये.
BREAKING NEWS
ट्रक से कुचल कर अधेड़ की मौत
फोटो नंबर- 1 सड़क जाम किये लोग, पीछे खड़ा ट्रक, 2 मौके पर पूर्व विधायक, ओपी प्रभारी व अन्य — बेटी के गांव से लौट रहा था अपने गांव — बस पर चढ़ने के दौरान ट्रक ने रौंदा — मृतक गौस नगर का था रहने वाला सीतामढ़ी : सीतामढ़ी-शिवहर मुख्य पथ में पुनौरा व भोरहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement