13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति को भेजा जायेगा 50 हजार हस्ताक्षर

— जिला कांग्रेस की बैठक में लिया गया निर्णय– केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध– हस्ताक्षर अभियान के लिए प्रभारियों की नियुक्तिसीतामढ़ी : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एवं मनरेगा की राशि में भारी कटौती के विरुद्ध जिला कांग्रेस की ओर से शनिवार को जन हस्ताक्षर अभियान का […]

— जिला कांग्रेस की बैठक में लिया गया निर्णय– केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध– हस्ताक्षर अभियान के लिए प्रभारियों की नियुक्तिसीतामढ़ी : केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश एवं मनरेगा की राशि में भारी कटौती के विरुद्ध जिला कांग्रेस की ओर से शनिवार को जन हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया. पार्टी कार्यालय ललित आश्रम में जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें 50 हजार हस्ताक्षर संकलित कर महामहिम राष्ट्रपति को भेजा जायेगा. जिलाध्यक्ष ने उपरोक्त तीन बिंदुओं पर खुल कर केंद्र सरकार की आलोचना की एवं आनेवाले समय में आंदोलन तेज कर जेल भरो अभियान चलाने का निर्णय लिया. पार्टी के प्रवक्ता शिवशंकर शर्मा ने बताया कि जन हस्ताक्षर अभियान के लिए जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गयी, जो प्रखंडों में एक दिवसीय धरना के साथ हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे. इसके लिए सत्येंद्र कुमार तिवारी, सीमा गुप्ता को सीतामढ़ी, रानी देवी, स्वर्णा सुगंधा को रून्नीसैदपुर, राजकुमार साह, मो मोतीउर्रहमान को सुरसंड, परवेज आलम अंसारी, डॉ मोबिनुल हक को परिहार, मो सहन शाह, मोख्तार आलम को बाजपट्टी, महेश मांझी, मो अरशद रजा को बेलसंड, सीताराम झा को रीगा, पुष्पांजलि, सुरेश रजक को बथनाहा विधानसभा का प्रभारी बनाया गया है. बैठक में डॉ भुवनेश्वरी मिश्र, युवा अध्यक्ष अंजारूल हक तौहीद, वीरेंद्र कुशवाहा, ताराकांत झा, शत्रुध्न मिश्र, ओमप्रकाश झा, संजय कुमार, सच्चिदानंद सिंह, मणि भूषण कुमार, सुरेंद्र सिंह, नन्हे अंसारी, मो नसीम खां, डॉ अनवर हुसैन, मोहन गुप्ता, ज्वाला प्रसाद समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें