फोटो नंबर-9, चीनी मिल के मुख्य द्वार पर बैठे किसान– किसानों के आंदोलन में रहेंगे साथ : विधायक– अब गन्ना की खेती छोड़ना बन रही मजबूरी : किसानप्रतिनिधिरीगा : 145 करोड़ रुपये बकाया रहने के विरोध में शुक्रवार को गन्ना किसानों ने रीगा चीनी मिल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गये. इस दौरान किसान राम कैलास सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा के संस्थापक डॉ आनंद किशोर ने कहा कि चीनी मिल के पास गन्ना किसानों का पिछले सत्र का दो व चालू सत्र का 125 करोड़ बकाया है. गन्ना किसानों के मेहनत के फल चीनी को बेच कर मिल मालिक कोलकाता ले जा रहे हैं. गन्ना किसानों के भुगतान के प्रति लापरवाही बरती जा रही है. किसानों ने कहा कि गन्ना मंत्री का रवैया किसान विरोधी है. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक मोतीलाल प्रसाद ने कहा कि किसानों के हक के लिए सभी तरह के आंदोलन में वे शामिल रहेंगे. जिलाध्यक्ष रामतपन सिंह ने कहा कि गन्ना खेती छोड़ने के लिए अलावा किसानों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. अब धान, गेहूं, मक्का व सब्जी की खेती भी काफी फायदे की खेती है. मौके पर ओम प्रकाश कुशवाहा, रमेश प्रसाद सिंह, सर्वजित यादव, विनय कुमार सिंह, विजेंद्र ठाकुर, पासनाथ सिंह, त्रिपुरारी मोहन शर्मा, आफताब अंजुम बिहारी, बेचन सिंह व राम शोभित सिंह समेत अन्य ने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
145 करोड़ बकाया के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन
फोटो नंबर-9, चीनी मिल के मुख्य द्वार पर बैठे किसान– किसानों के आंदोलन में रहेंगे साथ : विधायक– अब गन्ना की खेती छोड़ना बन रही मजबूरी : किसानप्रतिनिधिरीगा : 145 करोड़ रुपये बकाया रहने के विरोध में शुक्रवार को गन्ना किसानों ने रीगा चीनी मिल के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement