फोेटो नंबर-24 एक केंद्र पर जाती परीक्षार्थी डुमरा : गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह दिन भर उड़ती रही. शहर व डुमरा में अफवाह का बाजार गरम रहा. यह सूना गया कि शहर के अमुक चौक पर लिक प्रश्न पत्र की छाया प्रति बेची जा रही है. हालांकि प्रश्न पत्र लिक होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी. नियंत्रण कक्ष ने भी इसे अफवाह बताया. डीइओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होने के उन्हें कोई सूचना नहीं है. यह अफवाह के सिवा कुछ नहीं है. इधर, प्रथम पाली की परीक्षा से 15287 में से 246 एवं दूसरी पाली की परीक्षा से 15290 में से 333 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. — परीक्षा केंद्र से छात्रा गायब डुमरा एमपी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र से बुधवार को परीक्षा दिये बगैर एक छात्रा गायब हो गयी. वह ढेंग की रहने वाली है. परीक्षा के लिए डुमरा नगर पंचायत के कैलाशपुरी मोहल्ला में रह रही थी. उसके परिजन ने पुलिस को सूचना दे दी है. पुलिस को दिये आवेदन में परिजन ने कहा है कि छात्रा की बाबत केंद्राधीक्षक के पूछे जाने पर यह जानकारी दी गयी कि वह परीक्षा के दौरान डेस्क पर ही उत्तर पुस्तिका, प्रश्न पत्र व एडमिट कार्ड छोड़ कर चली गयी. — पुपरी में 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित पुपरी : प्रखंड मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्रों से गुरुवार को दोनों पाली में कुल 63 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक कुमारी पूनम, रामवृक्ष सिंह, अमरेश कुमार व शशि भूषण तिवारी ने दी है. बीडीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, अवर निरीक्षक मृत्युंजय कुमार व महेश्वर शर्मा ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया.
प्रश्न-पत्र लीक की दिन भर उड़ती रही अफवाह
फोेटो नंबर-24 एक केंद्र पर जाती परीक्षार्थी डुमरा : गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह दिन भर उड़ती रही. शहर व डुमरा में अफवाह का बाजार गरम रहा. यह सूना गया कि शहर के अमुक चौक पर लिक प्रश्न पत्र की छाया प्रति बेची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement