29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमसे क्या भूल हुई जो ये सजा हमको मिली

— प्रधान ने डीपीओ से पूछा, उसे क्यों बनाया गया प्रधान — कहा, उसे किस अपराध की दी जा रही है सजा बोखड़ा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, बुधनगरा बालक की प्रभारी प्रधान शिक्षिका पूजा पल्लवी स्कूल की व्यवस्था व दो शिक्षिकाओं के चलते तंग आ चुकी है. उसे लगने लगा है कि प्रधान का […]

— प्रधान ने डीपीओ से पूछा, उसे क्यों बनाया गया प्रधान — कहा, उसे किस अपराध की दी जा रही है सजा बोखड़ा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, बुधनगरा बालक की प्रभारी प्रधान शिक्षिका पूजा पल्लवी स्कूल की व्यवस्था व दो शिक्षिकाओं के चलते तंग आ चुकी है. उसे लगने लगा है कि प्रधान का प्रभार ग्रहण कर उसने एक बड़ी भूल कर दी थी. पूजा पल्लवी के लिए मानो प्रधान का प्रभार एक अभिशाप बन गया है. उसने खुद विभाग के पदाधिकारियों को भेजे पत्र में अपनी बेबसी का उल्लेख किया है. उसने डीपीओ, स्थापना प्रेमचंद्र से पूछा है कि विभाग व शिक्षक नियोजन इकाई ने उसे प्रभारी क्यों बनाया? उसने कभी भी वरीय अधिकारी से प्रभारी प्रधान के प्रभार दिलाने की मांग नहीं की थी. बावजूद उसे प्रभार दिया गया और वह स्कूल में वरीय शिक्षिका होने के नाते प्रभार स्वीकार कर ली थी. — दलदल में धकेल दियाउसने शिक्षा विभाग व नियोजन इकाई से यह जानना चाहा है कि किस अपराध के चलते उसे इस दलदल में धकेल दिया गया. आवेदन में पूजा पल्लवी ने कहा है कि प्रधान का प्रभार लेने से उसका मान-सम्मान कम हुआ है. इतना ही नहीं, शिक्षा विभाग, शिक्षक, समाज एवं नौनिहालों का भविष्य संवारने के लिए नियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी अपमान हुआ है. — दोनों शिक्षिकाओं पर कार्रवाई हो पूजा पल्लवी ने डीपीओ को बताया है कि शिक्षिका अल्पना कुमारी व कुमारी बेबी ने उसके साथ दुर्व्यवहार उसके साथ दुर्व्यवहार किया था. दोनों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. फलत: उक्त दोनों शिक्षिकाओं का मनोबल बढ़ गया है. दोनों उसके साथ कभी भी अप्रिय घटना कर सकती है. उसने डीपीओ से मामले की निष्पक्ष जांच करा दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें