29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के निशाने पर थी कंस्ट्रक्शन कंपनी!

सीतामढ़ी : नक्सल प्रभावित रून्नीसैदपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनियों को नक्सलियों ने निशाने पर लिया था. हमले को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से संगठन के तिरहुत सब जोनल कमेटी के जोनल कमांडर मुकेश राम उर्फ प्रवीण जी गिद्धा फुलवरिया आया था. मुकेश के अलावा संगठन का कई हार्डकोर नक्सली भी रणनीति का खाका खींचने के […]

सीतामढ़ी : नक्सल प्रभावित रून्नीसैदपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनियों को नक्सलियों ने निशाने पर लिया था. हमले को मूर्त रूप देने के उद्देश्य से संगठन के तिरहुत सब जोनल कमेटी के जोनल कमांडर मुकेश राम उर्फ प्रवीण जी गिद्धा फुलवरिया आया था. मुकेश के अलावा संगठन का कई हार्डकोर नक्सली भी रणनीति का खाका खींचने के लिए महिला दस्ते के साथ आये थे, जो पुलिस ऑपरेशन के दौरान भाग निकले.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हथियार के साथ गिरफ्तार कई नक्सल कांडों का आरोपित मुकेश राम उर्फ प्रवीण जी ने कई खुलासे किये हैं. उसने पूछताछ में यह बताया है कि संगठन का मारक दस्ता सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में कार्यरत सड़क व पुल निर्माण कंपनी को टारगेट बनाया था.
मधुबन धमाके में था शामिल
पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस भी मुकेश को पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी की है. पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन में 25 जून 2005 को हुए नक्सली हमले में मुकेश ने अपनी संलिप्तता को स्वीकार की है.
मोबाइल टावर को भी बनाया था टारगेट
लेवी वसूलने तथा इलाके में अपनी जोरदार उपस्थिति दरसाने के लिए मुकेश राम के नेतृत्व में हमले की पूरी योजना बनायी गयी थी. नक्सलियों के हमले में पूर्वी चंपारण जिले की कंस्ट्रक्शन कंपनियों के अलावा मोबाइल टावर शामिल था. सीतामढ़ी पुलिस की मुस्तैदी से नक्सलियों की एक बड़ी चाल कामयाब नहीं हो पायी. अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में सीआरपीएफ के हत्थे चढ़ा मुकेश ने पुलिस की पूछताछ में अपने अन्य सहयोगियों के नामों का खुलासा किया है.
माओवादियों से संबंध की आशंका
मुकेश के पास से बरामद दस्तावेज और नेपाली सीम कार्ड इस बात का सबूत है कि उसका पूरा कनेक्शन नेपाल से हैंडिल हो रहा था. नेपाल के माओवादियों से उसका प्रत्यक्ष संबंध होने का भी पता चला है, जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. उधर खुफिया सूत्रों की माने तो हमले को अंजाम देने से पूर्व नक्सलियों द्वारा नेपाल, झारखंड तथा छत्तीसगढ़ से हथियारों का जखीरा जुटा जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें