सीतामढ़ी : सोनबरसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की रौनक की गांव के राकेश कुमार से करीब दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. इस बीच, वर्ष 2013 में दोनों ने शपथ पत्र के साथ कोर्ट में शादी कर ली. बाद में लड़की को उसके परिजनों ने अपने घर लाये. गत दिन परिवार के लोग उसकी शादी अन्यत्र करने की बात कर रहे थे.
रौनक ने परिजन को बताया कि वह राकेश से शादी करने को इच्छुक है. परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे. तब रौनक ने अपनी मजबूरी से एसपी को उनके मोबाइल पर अवगत करा दिया. एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल रौनक से पूछताछ करने के बाद उस पर नजर रखने लगे. मंगलवार को परिजन रौनक की शादी के संबंध में बातचीत कर रहे थे. उसने एसपी को सारी बात की जानकारी दी.
थानाध्यक्ष श्री जायसवाल रौनक व उसके पिता को लेकर महिला थाना पहुंचे, जहां महिला थानाध्यक्ष कुमारी विभा रानी ने पिता पुत्री से पूछताछ की. शाम में रौनक को महिला अल्पावास गृह भेज दिया गया. पुलिस व परिजन कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं.