— रीगा बीइओ ने की है नियुक्ति सीतामढ़ी : मैट्रिक परीक्षा में रघुनाथ झा कॉलेज स्थित केंद्र पर बाहरी शिक्षकों को वीक्षक बना दिया गया है. रीगा बीइओ मो इसलाम अंसारी ने यह किया है. माना जा रहा है कि उन पर कार्रवाई हो सकती है. रीगा बीइओ ही उक्त केंद्र के केंद्राधीक्षक है और केंद्राधीक्षक की हैसियत से ही शिक्षकों को अपने केंद्र पर बतौर वीक्षक नियुक्त किये है. अब यह मामला परीक्षा नियंत्रक सह डीइओ सुरेश प्रसाद के पास पहुंच गया है. सूत्रों ने बताया कि दूसरे प्रखंड के शिक्षकों को वीक्षक नहीं बनाना था. साथ ही विशेष परिस्थिति में प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक को वीक्षक बनाना था. परंतु रघुनाथ झा कॉलेज केंद्र पर नियुक्त किये गये 17 वीक्षक प्राथमिक व मध्य विद्यालय के ही शिक्षक है. इनमें क्रमश: उफअत प्रवीण, पुष्पांजलि कुमारी, नरगिस सब्बा, मो रफीउद्दीन, माला कुमारी, मीना कुमारी, रजनीश ठाकुर, विजेंद्र कुमार, श्वेता कुमारी, कुणाल भारद्वाज, घनश्याम कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, नायडू कुमारी, सीमा कुमारी, वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार व नीलम कुमारी शामिल है. — कहते ही अधिकारी रीगा बीइओ इसलाम अंसारी ने बताया कि डीइओ के आदेश के आलोक में उक्त शिक्षकों को वीक्षक बनाया गया है. इधर, डीइओ सुरेश प्रसाद ने बताया कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. शिकायत मिली है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
BREAKING NEWS
बाहरी शिक्षक को बना दिया वीक्षक
— रीगा बीइओ ने की है नियुक्ति सीतामढ़ी : मैट्रिक परीक्षा में रघुनाथ झा कॉलेज स्थित केंद्र पर बाहरी शिक्षकों को वीक्षक बना दिया गया है. रीगा बीइओ मो इसलाम अंसारी ने यह किया है. माना जा रहा है कि उन पर कार्रवाई हो सकती है. रीगा बीइओ ही उक्त केंद्र के केंद्राधीक्षक है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement