सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रय केंद्र पर धान की खरीद ठप है. यह स्थिति करीब 15-20 दिन से है. पुन: धान की खरीद कब शुरू की जायेगी, यह कहना मुश्किल है. इस संबंध में अधिकारी कुछ स्पष्ट नहीं कह पा रहे हैं. धान की पुन: खरीद मिलर पर निर्भर करता है. जब तक मिलर द्वारा गोदाम में रखे धान का उठाव नहीं कर लिया जाता है, तब तक खरीद ठप हीं रहेगी. — मात्र 105 क्विंटल खरीद क्रय केंद्र प्रभारी सह बीसीओ सतीश मिश्रा व कार्यपालक सहायक रमाकांत प्रसाद ने बताया कि सबसे कम इंदरवा पैक्स से मात्र 105 क्विंटल धान की प्राप्ति हो सकी है. वहीं सबसे अधिक 1200 क्विंटल धान पिपरा परसाइन पैक्स से प्राप्त हुआ है. विशनपुर गोनाही पैक्स द्वारा 215 क्विंटल एवं पुरनदाहा रजवाड़ा पूर्वी पैक्स द्वारा 220 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. इधर, पुरनदाहा रजवाड़ा पश्चिमी, खाप-खोपराहा व सिराहीं पैक्स से क्रय केंद्र को एक किलो भी धान प्राप्त नहीं हुआ है. मधेसरा पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार महतो ने बताया कि 440 क्विंटल धान की खरीद किये हैं. किसानों को भुगतान भी कर दिया गया है. बीसीओ सह प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि खरीद किये गये धान का 75 फीसदी भुगतान कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
तीन पैक्सों से नहीं मिला धान
सोनबरसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित क्रय केंद्र पर धान की खरीद ठप है. यह स्थिति करीब 15-20 दिन से है. पुन: धान की खरीद कब शुरू की जायेगी, यह कहना मुश्किल है. इस संबंध में अधिकारी कुछ स्पष्ट नहीं कह पा रहे हैं. धान की पुन: खरीद मिलर पर निर्भर करता है. जब तक मिलर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement