21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिहार बीडीओ को गोली मारने की दी धमकी

परिहार(सीतामढ़ी) : बीडीओ वैभव कुमार को एक व्यक्ति ने कार्यालय से खींच कर गोली मारने की धमकी दी है. इससे पूर्व बीडीओ से गाली-गलौज किया गया था. वह व्यक्ति बीडीओ पर एक रिपोर्ट में बदलाव करने का दबाव बना रहा था. इनकार करने पर बीडीओ को गलत अंजाम भुगतने की धमकी दी. इस बाबत बीडीओ […]

परिहार(सीतामढ़ी) : बीडीओ वैभव कुमार को एक व्यक्ति ने कार्यालय से खींच कर गोली मारने की धमकी दी है. इससे पूर्व बीडीओ से गाली-गलौज किया गया था. वह व्यक्ति बीडीओ पर एक रिपोर्ट में बदलाव करने का दबाव बना रहा था. इनकार करने पर बीडीओ को गलत अंजाम भुगतने की धमकी दी. इस बाबत बीडीओ ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें बेला थाना के बेतहा गांव के मो ज्याउल्लाह उर्फ रेजाउल्लाह को आरोपित किया गया है.
क्या है पूरा मामला
पुलिस को दिये आवेदन में बीडीओ श्री कुमार ने कहा है कि रेजाउल्लाह पर पूर्व से बेला थाना में दुष्कर्म का एक मामला दर्ज है. पीड़िता की मां साबरा खातून ने प्राथमिकी कांड संख्या-72/11 दर्ज करायी थी. रेजाउल्लाह मां व पुत्री को बराबर तंग व तबाह करता रहा है. साबरा खातून को विधवा पेंशन मिलता है. वह पेंशन से वंचित हो जाये, के लिए रेजाउल्लाह ने डीएम के जनता दरबार में एक आवेदन दिया था. उसने पेंशन के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की थी.
डीएम ने बीडीओ को मामले की जांच का आदेश दिया था. वे 11 मार्च 15 को जांच रिपोर्ट जिला में भेज दिये. बीडीओ ने कहा है कि 11 मार्च को कार्यालय में रिपोर्ट तैयार कर रहे थे. इसी बीच, शाम चार बजे रेजाउल्ला कार्यालय में पहुंचा और जांच रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर उसने उनके साथ गाली-गलौज की, जिसके चलते सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुआ. उसी दिन शाम सात बजे उसने बीडीओ के मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी. पुन: 12 मार्च को उक्त आरोपित ने बीडीओ के मोबाइल पर दिन के दो बजे कॉल कर कार्यालय से खींच कर गोली मारने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें