फोटो-13 बैठक में मौजूद विधान पार्षद, विधायक व अन्य– दो अप्रैल को पटना में ग्रहण करेंगे पार्टी की सदस्यता– श्री ठाकुर के साथ सदस्यता लेंगे उनके कई समर्थक– विधायक श्री पिंटू ने कहा, राज्य और जिले में पार्टी होगी मजबूतसीतामढ़ी : विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर आगामी दो अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होंगे. श्री ठाकुर के डुमरा स्थित निवास स्थान(अथरी कोठी) पर रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में श्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूती प्रदान करने के लिए उपस्थित समूहों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर के पार्टी में शामिल होना राज्य तथा जिले की राजनीति में मिल का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि यह मिलन अभूतपूर्व होगा. दो अप्रैल को पटना आने जाने के लिए गाडि़यों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था के लिए प्रो उमेश चंद्र झा एवं अरुण कुमार गोप को अधिकृत किया गया. बैठक का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता सुफल झा ने किया. मौके पर प्रो वीरेंद्र सिंह, निर्मल कुमार ब्याहुत, संजय मिश्र, मनीष गुप्ता, कुमकुम सिन्हा, देवेंद्र प्रसाद, भव नाथ मिश्र, विश्वनाथ मिश्र, शिव कुमार अग्रवाल, शिव चंद्र मिर, रामबाबू साह, सुनील कुमार सुमन समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा में शामिल होंगे देवेश चंद्र ठाकुर
फोटो-13 बैठक में मौजूद विधान पार्षद, विधायक व अन्य– दो अप्रैल को पटना में ग्रहण करेंगे पार्टी की सदस्यता– श्री ठाकुर के साथ सदस्यता लेंगे उनके कई समर्थक– विधायक श्री पिंटू ने कहा, राज्य और जिले में पार्टी होगी मजबूतसीतामढ़ी : विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर आगामी दो अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement