— कास्तकार संघ के महासचिव ने मुख्यमंत्री को भेजा त्राहिमाम संदेश– किसानों को नहीं मिल रहा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य व बोनस– मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग, कहा, मंत्री ढूंढ़े समस्या का निदानसीतामढ़ी . ईख कास्तकार संघ, बिहार के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा है. श्री सिंह ने कहा है कि प्रदेश के ईख कास्तकारों के समक्ष भयावह स्थिति खड़ी हो गयी है और उनकी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. रीगा, सासामुसा, बगहा, गोपालगंज के किसानों के बीच ईख मूल्य भुगतान को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. संदेश में लिखा है कि राज्य सरकार ने निर्धारित मूल्य के अतिरिक्त पांच रुपया प्रति क्विंटल बोनस व चीनी मिलों को 16.75 रुपया प्रति क्विंटल की दर से अनुदान उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, परंतु अब तक इसे कार्यान्वित नहीं किया गया है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने स्तर से हस्तक्षेप कर मिल प्रबंधकों से भुगतान को नियमित करने, किसानों को पांच रुपया प्रति क्विंटल बोनस व मिलों को 16.75 रुपया प्रति क्विंटल के अनुदान देने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. पत्र में लिखा है कि इन दोनों मदों में इस वित्तीय वर्ष 91 करोड़ रुपये का प्रावधान कर इस राशि को ईख मूल्य भुगतान के लिए बंधित किया जाये. उन्होंने गन्ना उद्योग मंत्री डॉ रंजू गीता से मिल कर समस्या का निदान ढूंढ़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है.
BREAKING NEWS
ईख मूल्य भुगतान को लेकर हाहाकार
— कास्तकार संघ के महासचिव ने मुख्यमंत्री को भेजा त्राहिमाम संदेश– किसानों को नहीं मिल रहा सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य व बोनस– मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग, कहा, मंत्री ढूंढ़े समस्या का निदानसीतामढ़ी . ईख कास्तकार संघ, बिहार के महासचिव नागेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement