फोटो-21 इलाजरत बच्चे– सुरसंड पश्चिमी के शांतिनगर सरेह में हुई घटना– प्लास्टिक के झोला में छिपा कर रखा गया था बम– मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष, तलाशी अभियान शुरूसुरसंड : स्थानीय पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या-तीन स्थित शांतिनगर सरेह में शनिवार की शाम बम विस्फोट में पांच बच्चा जख्मी हो गया. जख्मी बच्चों में अजय पासवान के पुत्र श्रवण कुमार(8 वर्ष), बनौली निवासी फुसी पासवान के पुत्र नितेन कुमार(14 वर्ष), सीमिया पासवान की पुत्री संजना कुमारी(10 वर्ष), बनौली गांव निवासी पप्पू ठाकुर की पुत्री छोटी कुमारी(10 वर्ष) एवं राम जतन पासवान का पुत्र छोटू कुमार(9 वर्ष) को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. हालांकि सभी जख्मी बच्चे खतरे से बाहर हैं. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर अन्य बम होने की आशंका को लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बम प्लास्टिक के झोला में रखा था. जख्मी छोटू कुमार ने बताया कि वह अन्य बच्चों के साथ सरेह में खेल रहे थे. इसी बीच झोले पर सबकी नजर गयी. उसने झोला उठा कर फेंक दिया, जो एक दीवार से टकरा कर विस्फोट कर गया. विस्फोट के बाद मौके पर अंधेरा छा गया. बच्चों की चीख पुकार सुन कर आसपास के लोग दौड़ पड़े. थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस स्थान पर लावारिस बम मिला है, उसके सटे ही शातिर प्रेम सिंह टागइर का खास गुर्गा रजनीश चौधरी भाड़ा लेकर रहता था. आशंका यह भी है कि रंगदारी को लेकर अपराधियों द्वारा कहीं विस्फोट करने के उद्देश्य से बम छिपा कर रखा गया था.
BREAKING NEWS
बम विस्फोट में पांच बच्चा जख्मी
फोटो-21 इलाजरत बच्चे– सुरसंड पश्चिमी के शांतिनगर सरेह में हुई घटना– प्लास्टिक के झोला में छिपा कर रखा गया था बम– मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष, तलाशी अभियान शुरूसुरसंड : स्थानीय पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या-तीन स्थित शांतिनगर सरेह में शनिवार की शाम बम विस्फोट में पांच बच्चा जख्मी हो गया. जख्मी बच्चों में अजय पासवान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement