27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधि-व्यवस्था को ले अधिकारियों की छुट्टी रद्द

सीतामढ़ी : होली व रामनवमी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहेगी. बावजूद जिला प्रशासन दोनों पर्व को ले विशेष गंभीर है. डीएम डॉ प्रतिमा ने उक्त दोनों पर्व तक जिले के तमाम पदाधिकारियों की छुट्टी अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी है. विशेष परिस्थिति में किसी अधिकारी को अवकाश व मुख्यालय छोड़ने […]

सीतामढ़ी : होली व रामनवमी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहेगी. बावजूद जिला प्रशासन दोनों पर्व को ले विशेष गंभीर है. डीएम डॉ प्रतिमा ने उक्त दोनों पर्व तक जिले के तमाम पदाधिकारियों की छुट्टी अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी है. विशेष परिस्थिति में किसी अधिकारी को अवकाश व मुख्यालय छोड़ने की अनुमति डीएम देंगी.
यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू हो गया है. इस आशय का पत्र डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, तीनों एसडीओ, समाहरणालय के विभिन्न प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी, एसडीसी, सीएस, डीइओ, डीएओ व तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता को भेजा गया है. इधर, सदर एसडीओ संजीव कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, मनरेगा पीओ व पीएचसी प्रभारी का सभी प्रकार का अवकाश अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें