29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शमा पूछ रही, अब्बा कहां हैं

फोटो-16, 17 बगीचा में जाता हाथी, 18 मृतक की बिलखती पत्नी, 19 हाथी को देखने को उमड़ी भीड़–निजामुद्दीन का उजड़ गया हंसता खेलता परिवार– मासूम पुत्री के सवाल पर तड़प उठी मां– प्रखंड के सिसवा गांव में पसरा है मातम परिहार : गरीबी से जंग लड़ रहा मो निजामुद्दीन आज जिंदगी से हार गया. प्रखंड […]

फोटो-16, 17 बगीचा में जाता हाथी, 18 मृतक की बिलखती पत्नी, 19 हाथी को देखने को उमड़ी भीड़–निजामुद्दीन का उजड़ गया हंसता खेलता परिवार– मासूम पुत्री के सवाल पर तड़प उठी मां– प्रखंड के सिसवा गांव में पसरा है मातम परिहार : गरीबी से जंग लड़ रहा मो निजामुद्दीन आज जिंदगी से हार गया. प्रखंड के सिसवा गांव में मंगलवार की सुबह जंगली हाथी के रुप में आया तूफान एक हंसते खेलते परिवार की दिया हमेशा के लिए बुझा कर चला गया. जंगली हाथी के हमले में मौत के आगोश में सोये मो निजामुद्दीन की तीन साल की मासूम बेटी शमा परवीन मां जमीला खातून से सवाल कर रही है. मेरे अब्बा कहां है? वह क्यों सो रहे हैं? आदि. पुत्री के सवाल सुन कर जमीला तड़प कर रोने लगती है. जमीला का कहना था कि अल्लाह उसने ऐसा कौन सा गुनाह किया था कि उसे ऐसी सजा मिली. ग्रामीण बताते हैं कि मो निजामुद्दीन के अलावा उसके परिवार में कोई कमाने वाला भी नहीं रहा. हाथी का उत्पात ग्रामीणों को इस कदर आतंकित कर चुका है कि लोग नाम सुनते हीं कांप जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा मंजर सामने आयेगा, ऐसा तो कोई सोचा भी नहीं था.– ग्रामीणों ने हाथी को समझा था पालतूगांव के पश्चिम सरेह में सुबह जब हाथी को खेत में देखा तो पहले लोग चौंक गये, उसके बाद लोगों ने समझा की इलाके में कहीं पालतू हाथी को लेकर कोई आया है. ग्रामीणों में हाथी को लेकर खास तौर पर कौतुहल बना था. इसी बीच किसी ने हाथी को डंडा दिखा दिया. इसके बाद जो हाथी का तेवर दिखा वह कहर के रुप में सामने आया. जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें