11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली : घटना की आशंका पर तुरंत सूचना दें : डीएम

फोटो नंबर-4 बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारी शिवहर . होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाये, इसको लेकर सोमवार को डीएम विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में वरीय पुलिस पदाधिकारियों की विशेष बैठक हुई. डीएम श्री सिंह ने कहा कि जिले में की भी घटना की आशंका पर गोपनीय प्रशाखा स्थित कंट्रोल रूप के टेलीफोन […]

फोटो नंबर-4 बैठक में मौजूद पुलिस पदाधिकारी शिवहर . होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाये, इसको लेकर सोमवार को डीएम विनोद नारायण सिंह की अध्यक्षता में वरीय पुलिस पदाधिकारियों की विशेष बैठक हुई. डीएम श्री सिंह ने कहा कि जिले में की भी घटना की आशंका पर गोपनीय प्रशाखा स्थित कंट्रोल रूप के टेलीफोन नंबर- 06222-257360 पर तुरंत सूचना दें. इस दौरान एसपी शिव कुमार झा ने जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपने स्तर से सड़क पर तेज रफ्तार में बाइक चलाने वाले व अवैध रूप से दुकान के बैक डोर से शराब बेचने वाले पर नजर रखने का निर्देश दिया. वहीं सभी चौकीदारों को आदेश दिया गया कि देर रात तक अश्लील गाना बजाने वालों व डीजे बजा कर हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रखा जाये. एसपी ने कहा कि होली व नमाज दोनों शुक्रवार को ही है, इसलिए विशेष सतर्कता बरने की जरूरत है. — जनप्रतिनिधियों रखे मोबाइल नंबर डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांव के सभी मुखिया व सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों का मोबाइल नंबर लेकर पल-पल की जानकारी लेते रहे. साथ ही आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मना कर सज्जनता का परिचय दें और प्रशासन का सहयोग करें. इसमें किसी तरह की लापरवाही व कानून का उल्लंघन बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें